शिक्षा के मंदिर में हैवानियत से शर्मसार हुई इंसानियत
जासं, संवाददाताः शिक्षा के मंदिर में हैवानियत का खेल खेला गया। मामला प्रयागराज के डीडीएस कॉन्वेंट स्कूल से सीधे तौर से जुड़ा है। जहां के राक्षस प्रवृति की शिक्षिकाओँ ने नर्सरी के छात्र को पानी माँगने पर मुंह दबाकर लाठी-डंडों से इसकदर पीटा कि मासूम की मौत हो गई। घटना के बाद से स्कूल में ताला बंद है और आरोपित शिक्षिकाओँ समेत प्रबंधक मोबाइल फोन स्विच ऑफ कर फ़रार हैं। बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी का कहना है कि जाँच बीइओ को सौंप कार्रवाई की जा रही है। इस मामले में शिक्षिकाओँ पर ग़ैर इरादतन हत्या का मुक़दमा दर्ज है, लेकिन घरवालों का कहना है कि ये हत्या का मामला है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दरिंदगी बयां
मासूम के पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में दरिंदगी सामने आई है। उसके सिर पर भारी वस्तु से प्रहार व नाज़ुक अंग में खून की भी पुष्टि हुई है। मुंह दबाने से दम घुटने की बात सामने आई है।
भाई के आगे पीटा
मासूम का भाई संबंधित स्कूल में कक्षा-2 का छात्र है। उसने घरवालों को बताया कि शिक्षिकाओँ ने पानी भी नहीं दिया और मुंह दबाकर डंडों से पीटा, जिससे इसकी चीखने की आवाज़ दब गई।