पुलिस कर रही अन्य आरोपियों की तलाश में लगातार छापेमारी
लखनऊ/मोहनलालगंज, संवाददाता :
फर्जी किसान मालिक बनकर करोड़ों रुपये की जमीन बेचने वाले एक जालसाज को मोहनलालगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है। इंस्पेक्टर दिलेश कुमार सिंह ने बताया कि किसान अरुण कुमार शुक्ला, निवासी करोरा नगराम, जो वर्तमान में जालौन के जगम्मनपुर में रह रहे हैं, उनकी नानी गंगोत्री देवी ने 11 दिसंबर 1998 को अपनी जमीन उनके नाम वसीयत कर दी थी।
16 अप्रैल 2000 को नानी का निधन हो गया। वसीयत के आधार पर नायब तहसीलदार के आदेश से किसान अरुण का नाम खतौनी में दर्ज किया गया। लेकिन तहसील कर्मचारियों की लापरवाही से रकीबाबाद की भूमि के तीन गाटा संख्या पर किसान के नाम की जगह गलती से अकल कुमार गुप्ता का नाम दर्ज हो गया।
किसान के अनुसार, आदमपुर नगराम निवासी भगौती लाल ने अकल कुमार गुप्ता के नाम से जाली दस्तावेज बनवाकर अपनी पत्नी महेश्वरी के नाम पर 21 जून 2025 को बैनामा करा लिया। इसके बाद महेश्वरी ने वह भूमि सिसेंडी निवासी अब्दल मोईद और असद मोईद को बेच दी।
किसान की शिकायत पर पुलिस नेभगौती प्रसाद,उनकी पत्नी महेश्वरी,गवाह राम बालक लोधी,और अकल बने एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।जांच के दौरान पुलिस ने अकल कुमार बनकर जमीन की फर्जी रजिस्ट्री करने वाले जालसाज सतेंद्र कुमार, निवासी छिबऊखेड़ा, मोहनलालगंज, को गिरफ्तार कर लिया।
फिलहाल उसे जेल भेज दिया गया है और अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस की छापेमारी जारी है।
























