सुलहनामा करने के बाद भी नहीं लौटाए रुपये, धमकी देने का आरोप
जैदपुर(बाराबंकी),संवाददाता : कम्पा कोल्ड ड्रिंक एजेंसी दिलाने के नाम पर एक सेवानिवृत्त कर्मचारी से छह लाख रुपये हड़पने का मामला सामने आया है। पीड़ित चन्द्रपाल सिंह निवासी टेसुवा सलेमचक ने कोतवाली जैदपुर में तहरीर देकर स्थानीय व्यापारी सुनील कुमार वर्मा व उसके साथियों पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है।
प्रार्थी का कहना है कि उसने 31 जनवरी 2025 को भारतीय स्टेट बैंक से 50 हजार रुपये नकद तथा पुत्र रवि प्रताप के खाते से यूपीआई के जरिए 50 हजार रुपये और एक लाख रुपये चेक से इंटरप्राइजेज के नाम पर जमा किए। इसके अलावा कई किस्तों में कुल छह लाख रुपये आरोपी को दिए गए। आरोप है कि पैसे लेने के बाद एजेंसी नहीं दिलाई गई।शिकायत के अनुसार जब प्रार्थी ने रुपये वापस मांगे तो आरोपी ने पहले सुलहनामा कर हर माह 50 हजार रुपये लौटाने का वादा किया, लेकिन बाद में रुपये देने से इनकार करते हुए गंभीर धाराओं में फंसाने की धमकी दी। पीड़ित ने बैंक स्टेटमेंट और सुलहनामा की प्रति भी पुलिस को सौंपी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित का कहना है कि आरोपी एक संगठित गिरोह चलाता है और कई लोगों से ठगी कर चुका है।