महानगर में रात 12 बजे हुई मुठभेड़, तमंचा, कारतूस, बाइक और 25 हजार रुपये बरामद

लखनऊ,संवाददाता : फर्रुखाबाद से लखनऊ आकर पॉकेटमारी करने वाले बदमाशों की बुधवार देर रात महानगर पुलिस से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ रात करीब 12 बजे अकबरनगर सौमित्र वन के पास हुई, जहां पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई। घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि उसके तीन साथी फरार हो गए।
बिना नंबर की बाइक, तमंचा और 25 हजार रुपये बरामद
पुलिस ने घायल आरोपी के पास से लूट में प्रयुक्त बिना नंबर की बाइक, तमंचा, कारतूस, खोखा और लूटे गए ₹47,500 में से बचे ₹25,000 रुपये बरामद किए हैं। फरार आरोपियों की तलाश के लिए चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
पहचान हुई बदमाश ‘कुलदीप उर्फ ढेला’ के रूप में
घायल बदमाश की पहचान फर्रुखाबाद निवासी कुलदीप उर्फ ढेला के रूप में हुई है, जो पहले भी जेल जा चुका है। एडीसीपी मध्य ममता रानी चौधरी के अनुसार, उसके खिलाफ लखनऊ समेत कई जिलों में पॉकेटमारी और लूट के लगभग 17 मुकदमे दर्ज हैं।
सप्ताह में दो-तीन बार करते थे लखनऊ में वारदात
पुलिस पूछताछ में पता चला है कि कुलदीप अपने गिरोह के साथ सप्ताह में दो-तीन बार लखनऊ आता था। गिरोह नेशनल हाईवे से होकर शहर में प्रवेश करता और साप्ताहिक बाजारों, रेलवे स्टेशनों, बस अड्डों और अस्पतालों के आसपास अपने टारगेट को चिन्हित कर वारदात करता था।
घटना की पृष्ठभूमि
19 जुलाई को गोंडा निवासी सुधीर मिश्र के साथ पॉकेटमारी की वारदात हुई थी, जिसमें ₹47,500 की चोरी हुई थी। घटना के बाद डीसीपी के निर्देश पर सर्विलांस सहित तीन टीमों का गठन किया गया था।
पुलिस टीम पर फायरिंग, जवाबी कार्रवाई में लगी गोली
बुधवार रात महानगर इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार मिश्र अपनी टीम के साथ चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान दो बाइकों पर सवार चार संदिग्धों को रोकने की कोशिश की गई, जिस पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश घायल हो गया।