आज है जुमे की नमाज, ऐसे में पुलिस नहीं लेना चाहती किसी भी तरह का रिस्क
बहराइच : बहराइच हिंसा के 5 आरोपियों को पुलिस ने बीते दिन गिरफ्तार कर लिया I इनमें दो को एनकाउंटर के दौरान पुलिस की गोली है I घायल हालत में सरफराज और तालीम को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां दोनों का इलाज चल रहा है I चप्पे- चप्पे पर रैपिड रिस्पॉन्स फोर्स (RRF) के जवानों सहित पुलिस भी मौजूद हैं। पुलिस के मुताबिक आज जुमे की नमाज है। ऐसे में पुलिस किसी भी तरह का रिस्क नहीं लेना चाहती। बहराइच पुलिस हिंसा से प्रभावित क्षेत्रों को 9 सेक्टर में बांटकर सुरक्षा व्यवस्था चाक- चौबंद करने में पुलिस जुटी हुई है। खुद डीएम और एसपी सड़कों पर गश्त कर रहे हैं।
बहराइच एसपी वृंदा शुक्ला ने बताया
हिंसा के मुख्य पांचों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। उनमें से दो आरोपी पुलिस गोलीबारी में घायल हो गए हैं। घायलों में से एक का नाम मोहम्मद सरफराज है, दूसरे का नाम मोहम्मद तालिब है।