हीमोग्लोबिन की कमी होने पर महिला को हॉस्पिटल में किया गया था भर्ती
आजमगढ़,संवाददाता : उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में एक महिला मरीज की मौत का मामला सामने आया है, जिसमें आरोप है कि महिला को गलत ब्लड चढ़ाने से उसकी हालत बिगड़ी और मौत हो गई। महिला को हीमोग्लोबिन की कमी की शिकायत पर नौ दिसंबर को सरोज हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था, जहां डॉक्टर पंकज जयसवाल महिला की देखरेख कर रहे थे। रुटीन चेकअप के दौरान महिला का ब्लड टेस्ट किया गया, जिसमें उसे एबी पॉजिटिव ब्लड की कमी बताई गई। इसके बाद चार यूनिट ब्लड चढ़ाया गया। पांच दिन बाद अस्पताल ने महिला को डिस्चार्ज कर दिया, लेकिन घर ले जाने पर महिला की हालत बिगड़ने लगी। इसके बाद परिजन महिला को वाराणसी स्थित अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने ब्लड टेस्ट किया। वहां महिला का ब्लड ग्रुप ए पॉजिटिव पाया गया, जबकि पहले उसे एबी पॉजिटिव ब्लड चढ़ाया गया था। गलत ब्लड चढ़ाने के कारण महिला को इंफेक्शन हो गया, जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई। आज, मंगलवार को महिला की मौत हो गई, जिसके बाद परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा। महिला की मौत के बाद जब इस मामले की जांच की गई तो पता चला कि महिला को दो अलग-अलग ब्लड ग्रुप का ब्लड चढ़ाया गया था। इसके बाद परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ सिधारी थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
सीएमओ को भेजा गया पत्र
जिले के एसपी सिटी ने बताया कि इस मामले में जांच के आदेश दे दिए गए हैं और महिला की डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। सीएमओ को भी पत्र भेजकर मामले की जांच करने को कहा गया है। जांच रिपोर्ट के बाद यदि अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही साबित होती है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।