ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप, एसडीआरएफ ने बरामद किया शव
पटना : बिहार के भागलपुर जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां पारिवारिक विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। पहली पत्नी के रहते युवक द्वारा दूसरी शादी करने से नाराज परिजनों ने कथित तौर पर उसके भांजे की गंगा में डुबोकर हत्या कर दी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एसडीआरएफ की मदद से बुधवार को शव को नदी से बाहर निकलवाया।
क्या है पूरा मामला
पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान राकेश उर्फ अभिषेक पासवान (23) के रूप में हुई है, जो अपने मामा प्रदीप पासवान के साथ भागलपुर के नया टोला इलाके में रहता था। प्रदीप पासवान ने पहली पत्नी के रहते अपनी छोटी साली से शादी कर ली थी, जिससे ससुराल पक्ष नाराज चल रहा था। इसी विवाद में प्रदीप के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई थी, जिसके बाद पुलिस ने उसे जेल भेज दिया था। बताया जा रहा है कि राकेश ने ही अपने मामा प्रदीप की जमानत कराकर जेल से रिहा कराने में मदद की थी। पुलिस का मानना है कि इसी बात को लेकर ससुराल पक्ष राकेश से नाराज था और इसी रंजिश में घटना को अंजाम दिया गया।
अंतिम संस्कार के बहाने ले जाकर की हत्या
मृतक के मामा प्रदीप पासवान के अनुसार, राकेश कोर्ट कैंपस में काम करता था। मंगलवार को मोहल्ले के एक व्यक्ति के निधन के बाद अंतिम संस्कार के बहाने बीरु, नंदू, पंकज, चिक्कू, मुकेश और मानिक पासवान राकेश को घाट पर ले गए। आरोप है कि वहां उसके साथ नशा करवाकर मारपीट की गई और फिर साजिश के तहत उसे गंगा में डुबोकर मार डाला गया। घटना की सूचना मिलने पर प्रदीप गंगा घाट पहुंचे, लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुके थे।
पुलिस जांच में जुटी
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गहन जांच की जा रही है। आरोपियों की तलाश के लिए छापेमारी जारी है। पुलिस का कहना है कि पारिवारिक रंजिश और दूसरी शादी से जुड़ा विवाद इस हत्या की मुख्य वजह प्रतीत हो रहा है। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है और मृतक के परिवार में शोक का माहौल है।























