ट्रैक्टर और एस्कॉर्ट कर रही दो बाइकों को भी जब्त किया
धौलपुर,संवाददाता : राजस्थान के धौलपुर में पुलिस ने बजरी माफियाओं के खिलाफ जबर्दस्त कार्रवाई की है। धौलपुर एसपी सुमित मेहरड़ा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सोमवार देर शाम राजाखेड़ा इलाके में बजरी से भरे ट्रैक्टर का पीछा किया, जिसके बाद माफियाओं ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। इस फायरिंग में कांस्टेबल राम सहाय घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही एसपी सुमित मेहरड़ा मौके पर पहुंचे और पुलिस टीम ने छापेमारी शुरू की। छापेमारी के दौरान पुलिस और बजरी माफियाओं के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें तीन माफिया घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। इस दौरान पुलिस ने ट्रैक्टर और एस्कॉर्ट कर रही दो मोटरसाइकिलों को भी जब्त किया। पुलिस की टीम ने सीओ सिटी मुनेश मीणा, सीओ मनियां राजेश शर्मा की अगुवाई में रातभर छापेमारी की। राजाखेड़ा, दिहोली और मनियां थाना क्षेत्रों में माफियाओं के संभावित ठिकानों पर पुलिस ने दबिश दी।
इससे पहले, मनियां थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग पर नाकाबंदी के दौरान एक बजरी लदा ट्रक पुलिस से बचकर भाग निकला था। पुलिस ने ट्रक का पीछा किया और यह ट्रक यूपी बॉर्डर से होते हुए आगरा जिले में घुस गया। मथुरा बाइपास फ्लाइओवर पर ट्रक ने बैरियर तोड़ते हुए भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने 45 किलोमीटर तक पीछा कर उसे आकोला कस्बे के पास घेर लिया। हालांकि, ट्रक का चालक मौके से फरार हो गया और ट्रक को एस्कॉर्ट कर रही कार सवार भी भाग निकले। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया और मामले की जांच शुरू कर दी है। यह कार्रवाई पुलिस द्वारा बजरी माफियाओं के खिलाफ कड़े कदम उठाए जाने का उदाहरण है, जिससे माफिया के खिलाफ कानून के पालन की दिशा में महत्वपूर्ण सफलता मिली है।