घटना में लापरवाही बरतने के मामले में एसओ दीपक कुमार दुबे सस्पेंड
बस्ती,संवाददाता : बस्ती जिले में एक 17 वर्षीय नाबालिग किशोर ने फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली I इस घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई. परिजनों ने किशोर के आत्महत्या करने की वजह तो बताई तो लोगों के रोंगटे खड़े हो गए I इस मामले में पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया I यह घटना बस्ती जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के कोइलपुरा गांव का है I जहां 17 वर्षीय नाबालिग किशोर ने फंदे से लटक कर जान दे दी I परिजनों ने बताया कि नाबालिग किशोर को बर्थडे पार्टी के बहाने बुलाकर उसके साथ अभद्रता और मारपीट की गई I परिजनों के मुताबिक, मृतक को आरोपियों ने बेरहमी से पीटा था I इतना ही नहीं उसके मुंह पर पेशाब कर उसके साथ घिनौनी हरकत की गई और पूरे घटना की वीडियो भी बनाई I इसके बाद आरोपी मृतक को वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगे, जिससे आहत होकर किशोर ने खौफनाक कदम उठाया I
यह था मामला :
मृतक किशोर के परिजनों के मुताबिक, बीते 20-21 दिसंबर की रात को पीड़ित किशोर आदित्य को गांव के विनय कुमार ने फोन कर बर्थडे पार्टी में बुलाया था I जब आदित्य रात में बर्थडे पार्टी में शामिल होने गया तो वहां पर चार लोग मौजूद थे. इन लोगों ने आदित्य को नंगा करके बेरहमी से पीटा और उसके मुंह में पेशाब कर दिया I इस घटना की चारों दरिंदों ने वीडियो भी बना ली और वायरल करने को धमकी देने लगे I जब आदित्य ने वीडियो डिलीट करने की मिन्नत की तो उसको थूक कर चटाया और लगातार वीडियो वायरल करने की धमकी देते रहे I परेशान होकर आदित्य ने अपने परिजनों को आप बीती सुनाई. इसके बाद परिजनों ने कप्तानगंज थाने पर तहरीर देकर शिकायत दर्ज कराई I
पुलिस ने नहीं की कोई कार्रवाई
परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने तहरीर ले ली, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जिससे दबंगों के हौसले और बढ़ गए I वे किशोर को लगातार प्रताड़ित करने लगे. इससे क्षुब्ध होकर किशोर ने अपनी जिंदगी समाप्त कर ली I कार्रवाई न होने से नाराज परिजन शव लेकर कप्तानगंज थाने पहुंच गए I घंटों इंतजार के बाद भी जब कार्रवाई का कोई आश्वासन नहीं मिला, तो परिजन शव को लेकर एसपी कार्यालय पहुंच गए I जिसके बाद हड़कंप मच गया. बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई I मौके पर दो क्षेत्रों के सीओ से कार्रवाई का आश्वासन मिलने के बाद परिजनों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए दे दिया I
सीओ प्रदीप कुमार त्रिपाठी ने बताया कि परिजनों के तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है I उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया I मामले में आगे जांच की जा रही है, जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी I