महिला चिकित्सक ने पड़ोसी पर अभद्रता, बदनाम करने और धमकी का आरोप लगाया
बाराबंकी,संवाददाता : पीएचसी रेंडुवा, बाराबंकी में मेडिकल ऑफिसर के पद पर कार्यरत एक महिला चिकित्सक ने अपने पड़ोसी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला डॉक्टर ने कहा है कि पड़ोसी द्वारा व्हाट्सएप ग्रुप पर अशोभनीय टिप्पणी कर न केवल उनकी सामाजिक प्रतिष्ठा को ठेस पहुँचाई गई, बल्कि उन्हें और उनकी दो बेटियों को जान से मारने की धमकी भी दी गई है। पीड़िता ने इस मामले में राज्य महिला आयोग, पुलिस कमिश्नर लखनऊ, महिला थाना बीकेटी और थाना मड़ियांव में शिकायत दर्ज कराई है।
29 और 30 अप्रैल को की गई अभद्र टिप्पणियाँ
शिकायत के अनुसार, राहुल सिंह, जो कि विला नं. 267, एल्डिको रेगालिया का निवासी है, ने सोसायटी के व्हाट्सएप ग्रुप पर 29 और 30 अप्रैल को महिला चिकित्सक के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग किया। आरोप है कि इस टिप्पणी से डॉक्टर की छवि को जानबूझकर खराब किया गया और समाज में उन्हें अपमानित करने का प्रयास किया गया।
जान से मारने की धमकी और मानसिक उत्पीड़न
पीड़िता ने आगे बताया कि उक्त टिप्पणी के बाद राहुल सिंह और उसकी बहन अर्चना सिंह ने उन्हें और उनकी बेटियों को जान से मारने की धमकी दी। यही नहीं, पीड़िता के अनुसार, उनके कार्यालय में भी फर्जी पत्र और फोटो भेजे गए, जिनमें उनके खिलाफ झूठे और भ्रामक आरोप लगाए गए, जिससे कार्यस्थल पर भी उनकी छवि धूमिल करने की कोशिश की गई।
बेटी भी हुई मानसिक तनाव का शिकार
महिला डॉक्टर ने शिकायत में स्पष्ट रूप से उल्लेख किया है कि इस पूरे घटनाक्रम से वे स्वयं और उनकी दोनों बेटियाँ मानसिक रूप से अत्यंत परेशान हैं और समाज में अपमानित महसूस कर रही हैं। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से तत्काल और सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस ने जांच प्रारंभ की
महिला चिकित्सक द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। थाना मड़ियांव और महिला थाना बीकेटी के अधिकारी मामले की बारीकी से छानबीन कर रहे हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार, संबंधित पक्षों को तलब किया जा सकता है और आईटी एक्ट सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है।