आपत्तिजनक हरकत मे शामिल था स्कूल का प्रिंसिपल
मदुरै (तमिलनाडु),संवाददाता : तमिलनाडु के मदुरै ज़िले में एक सरकारी स्कूल के शिक्षक पर सात छात्राओं के साथ यौन उत्पीड़न के आरोप लगे हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपी शिक्षक ने कथित तौर पर कई महीनों से कक्षा में छात्राओं के साथ अनुचित व्यवहार किया और आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया। रिपोर्ट के मुताबिक, छात्राओं की शिकायत के बाद शिक्षक के खिलाफ पॉक्सो (POCSO) एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
प्रिंसिपल पर भी लगे आरोप
छात्राओं का कहना है कि जब उन्होंने स्कूल प्रिंसिपल को इस बारे में बताया, तो प्रिंसिपल ने उल्टा उन्हें ही धमकाया। आरोप है कि प्रिंसिपल ने न केवल छात्राओं को डांटा बल्कि क्लासरूम में लगे सीसीटीवी कैमरा को भी हटवा दिया।
जांच जारी
पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है। छात्राओं और उनके अभिभावकों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं।






















