युवक की हरकत से आहत होकर पत्नी को मिल रही गालियाँ, पति की हालत नाजुक
बाराबंकी, संवाददाता: सुबेहा थाना क्षेत्र के एक गांव में महिला से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। आरोप है कि गांव का ही युवक लगातार फोन कर महिला को खेत पर मिलने के लिए बुलाता रहा। महिला के पहुंचने पर आरोपी ने एकांत स्थान पर जबरन हरकतें करनी चाहीं। इस घटना का गवाह गांव का ही एक व्यक्ति बना जिसने पूरी घटना को लोगों तक पहुँचाया।
घटना के बाद से आरोपी की पत्नी पीड़िता को गालियाँ देकर प्रताड़ित कर रही है। आरोप है कि इस अपमान और मानसिक दबाव को महिला का पति बर्दाश्त नहीं कर सका और 24 अगस्त को नदी में छलांग लगाकर जान देने का प्रयास किया। परिजनों और ग्रामीणों की खोजबीन के बाद अगले दिन उसे नदी किनारे गंभीर हालत में पाया गया।
सूचना पर पुलिस को तहरीर दी गई है। पुलिस का कहना है कि मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आगे जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। उधर इस घटना के बाद से पीड़ित महिला बहुत डरी और सहमी हुई है।