पिता ने पड़ोसी गांव के युवक और उसके माता-पिता को जिम्मेदार ठहराया
बुलंदशहर,संवाददाता : बुलंदशहर के बीबीनगर क्षेत्र के गांव की छात्रा ने मंगलवार को कमरे में जाकर आग लगा ली। झुलसी छात्रा को परिजनों ने मेरठ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसने दम तोड़ दिया। बुधवार को मेरठ में पोस्टमार्टम के बाद छात्रा का शव परिजनों को सौंप दिया गया।थाना प्रभारी बीबीनगर संजेश कुमार ने बताया कि मृतक छात्रा के पिता की तहरीर पर सगे भाई राकेश व हरीश सहित उसकी मां शान्ति देवी, पिता नरेश के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस ने नामजद शान्ति देवी को हिरासत में ले लिया है। सीओ पूर्णिमा सिंह ने बताया कि सुसाइट नोट में युवती ने पड़ौसी गांव नगला उग्रसैन के राकेश शर्मा और उसके परिजनों से तंग आकर आत्महत्या करने की बात कही है। राकेश शर्मा की मां को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।
तीन मार्च को होनी थी युवती की शादी
परिजनों के मुताबिक, युवती का रिश्ता शिकारपुर थाना क्षेत्र के एक गांव के तय हो चुका था। शादी को लेकर घर की रंगाई पुताई का काम चल रहा था। बताया जाता है कि युवती के रिश्ते की भनक पड़ोसी गांव के आरोपी युवक को लग गई। इस पर युवक ने छात्रा के फोटो, वीडियो के माध्यम से ब्लैकमेल करने लगा। इससे तंग युवती मकान के दूसरी मंजिल पर बने शौचालय में गई और पेंट में इस्तेमाल होने वाले थिनर को अपने ऊपर उड़ेलकर खुद को आग लगा ली।
लिख गई सुसाइड नोट
प्यार में मिले इस धोखे से मनीषा टूट गई थी I खुद को आग लगाने से पहले उसने सुसाइड नोट लिखा, जिसमें उसने राकेश को अपनी मौत का जिम्मेदार बताया I पुलिस ने मृतका के परिजनों की तहरीर पर युवक व उसके परिजनों मामला दर्ज किया है I पुलिस अब आगे की कार्यवाई में जुटी है I
बना डाला था अश्लील वीडियो
लड़की का आरोपी युवक राकेश शर्मा के साथ प्रेम संबंध था I राकेश की बातों में आकर लड़की ने उसके साथ रिश्ते बना लिए थे I लेकिन राकेश ने इन प्राइवेट मोमेंट्स को कैद कर लिया और मनीषा को ब्लैकमेल करने लगा I राकेश ने मनीषा से दो लाख रुपए भी ठगे थे I राकेश के मां-बाप भी इसमें उसके साथ थे I जब मनीषा और पैसे नहीं दे पाई तो बदनामी के डर से उसने आत्महत्या कर ली I