आत्मा और पारलौकिक शक्तियों का हवाला देकर की हत्या की साजिश
नई दिल्ली,संवाददाता : पुलिस की पूछताछ में मुस्कान और साहिल के बीच के रिश्ते और हत्या की साजिश का बड़ा खुलासा हुआ है। दोनों ने यह स्वीकार किया कि साहिल आत्मा और पारलौकिक शक्तियों में विश्वास करता था, और मुस्कान ने उसे इसी तरह की बातें बताकर अपने साथ मिलाया था। मुस्कान साहिल को भगवान शंकर और खुद को पार्वती बताती थी, और इस विश्वास के आधार पर दोनों के बीच एक खौ़फनाक साजिश रची गई थी।
पुलिस के मुताबिक, दोनों के हिमाचल प्रदेश घूमने के दौरान कैब चालक से भी एक महत्वपूर्ण बयान लिया गया, जिसमें उसने बताया कि मुस्कान ने साहिल के लिए जो बर्थडे केक मंगवाया था, उस पर “शंकर” नाम लिखवाने को कहा था। यह बात भी सामने आई कि मुस्कान ने अपनी मां और भाई के नाम से दो फर्जी स्नैपचैट आईडी बनाई हुई थीं। इन आईडी से वह साहिल की तारीफ करती थी और उसे यह दिखाने की कोशिश करती थी कि उनके परिजन को उनकी जोड़ी से कोई आपत्ति नहीं है।
इसके अलावा, मुस्कान ने कभी-कभी अपने भाई के नाम से बनाए गए स्नैपचैट आईडी से ऐसे मैसेज भेजे थे, जिसमें वह दावा करती थी कि साहिल की दिवंगत मां की आत्मा उसके भाई के शरीर में प्रवेश कर चुकी है और वह उनसे बातचीत कर रही है। इन मैसेज में यह भी लिखा था कि “साहिल और मुस्कान की जोड़ी अच्छी है और मैं परलोक में बहुत खुश हूं।” एक मैसेज में तो उसने यह भी लिखा था कि अब “सौरभ का वध कर दो,” जिसके बाद साहिल ने सौरभ की हत्या की साजिश रचने में हिस्सा लिया।
इस साजिश और माइंड वॉश की कहानी के बीच मुस्कान अपने प्रेमी साहिल को शंकर कहकर बुलाती थी, और साहिल ने भी यह बात स्वीकार की कि मुस्कान उसे पार्वती और खुद को शंकर कहती थी। इस सबूत को पुलिस ने कैब चालक अजब सिंह के बयान से भी पक्का किया, जिसने 14 दिन तक मुस्कान और साहिल के साथ शिमला, मनाली और कसौल की यात्रा की थी। अजब सिंह ने पुलिस को बताया कि मुस्कान ने 11 मार्च को साहिल के जन्मदिन पर व्हाट्सएप के माध्यम से वॉयस मैसेज भेजकर केक लाने के लिए कहा था, और उस पर शंकर नाम लिखवाने का आदेश दिया था। यह खुलासा दोनों के बीच की खतरनाक साजिश को और भी स्पष्ट करता है, जिसमें पारलौकिक शक्तियों का हवाला देकर एक हत्या की योजना बनाई गई थी।