उद्योगपति की फैक्ट्री में काम करने वाले कर्मचारी ने ही दे डाली धमकी
कानपुर,संवाददाता : कानपुर में एक उद्योगपति को व्यापार जारी रखने के लिए पैसे देने की धमकी मिली है। यह घटना कोहना थाना क्षेत्र की है, जहां शुद्ध प्लस पान मसाला प्राइवेट लिमिटेड के मालिक दीपक खेमका को जान से मारने की धमकी दी गई। दीपक खेमका, जो बड़े उद्योगपतियों में शुमार हैं, ने पुलिस में तहरीर दी है। दीपक खेमका ने बताया कि शुक्रवार को फैक्ट्री जाते वक्त उनके मोबाइल पर एक धमकी भरा फोन आया, जिसमें कहा गया कि अगर व्यापार करना है तो एक दिए गए नंबर पर संपर्क करें और जो कहा जाए, उसे मानें, नहीं तो खतरा हो सकता है। इसके बाद उन्हें दो-तीन बार फिर फोन आया और धमकी दी गई कि पैसे न देने का परिणाम भुगतना पड़ेगा। कोहना थाना प्रभारी ने मामले की जांच शुरू कर दी है और इस संबंध में मुकदमा दर्ज किया गया है। डीसीपी सेंट्रल, दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि धमकी देने वाला व्यक्ति, उद्योगपति की फैक्ट्री में काम करने वाला एक कर्मचारी है, जिसे कंपनी से निकाल दिया गया था। पुलिस धमकी देने वाले के फोन नंबरों की कॉल डिटेल रिपोर्ट निकाल रही है और मामले की गहन जांच की जा रही है। इस बीच, पुलिस ने पुष्टि की कि संबंधित नंबरों का सत्यापन किया जा रहा है, और फिलहाल वह बंद हैं।