चंडीगढ़ पंजाब के गुरदासपुर जिले में एक पादरी और आठ अन्य व्यक्तियों ने कथित तौर पर भूत-प्रेत से छुटकारा दिलाने के नाम पर 30 वर्षीय व्यक्ति की इतनी पिटाई की कि उसकी मौत हो गई। पुलिस ने कहा कि गुरदासपुर में धारीवाल के सिंहपुरा गांव के निवासी सैमुअल मसीह को दौरे पड़ते थे और वह चिल्लाता रहता था। पुलिस ने बताया कि सैमुअल के परिवार ने उसके लिए प्रार्थना के सिलसिले में बुधवार को स्थानीय पादरी जैकब मसीह को घर बुलाया था।
पुलिस के अनुसार, पादरी ने परिवार से कहा कि वह भूत-प्रेत के कब्जे में है। इसके बाद पादरी और आठ अन्य लोगों ने उसे पीटना शुरू कर दिया और परिवार से कहा कि ऐसा करने से भूत उसके शरीर से बाहर भागने के लिए मजबूर हो जाएगा। पुलिस ने कहा कि दिहाड़ी मजदूर सैमुअल को इतना पीटा गया कि वहीं पर उसकी मौत हो गई। इसके बाद परिवार ने अगले दिन उसे दफना दिया। घटना के दो दिन बाद सैमुअल की मां और पत्नी ने पादरी के खिलाफ शिकायत दी। पुलिस ने बताया कि सैमुअल के शव को शनिवार को पोस्टमार्टम के लिए निकाला गया। पूरी प्रक्रिया ड्यूटी मजिस्ट्रेट इंद्रजीत कौर की निगरानी में की गई। पुलिस ने बताया कि पादरी और आठ अन्य के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।