पॉक्सो अधिनियम और दुष्कर्म प्रयास के तहत मामला दर्ज
प्रतापगढ़, संवाददाता : जिले की पुलिस ने पुलिस हिरासत से फरार दुष्कर्म के प्रयास के आरोपी को दोबारा गिरफ्तार कर लिया है। पूर्वी क्षेत्र के अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) शैलेन्द्र लाल ने बताया कि थाना नगर कोतवाली पुलिस और स्पेशल टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए आरोपी जावेद उर्फ चाँद बाबू (28) को 28-29 दिसंबर की मध्यरात्रि आज़ाद नगर मैदान से गिरफ्तार किया।
एएसपी शैलेन्द्र लाल के अनुसार, थाना कोतवाली पट्टी क्षेत्र के उडैयाडीह बाजार में 20 दिसंबर की देर शाम एक 10 वर्षीय बालिका के साथ दुष्कर्म के प्रयास का मामला सामने आया था। इस संबंध में आरोपी जावेद उर्फ चाँद बाबू के खिलाफ दुष्कर्म के प्रयास और पॉक्सो अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था।
पुलिस ने 23 दिसंबर की रात मुखबिर की सूचना पर आमापुर मोड़ के पास मुठभेड़ के दौरान आरोपी को गिरफ्तार किया था। इस दौरान आरोपी के पास से अवैध तमंचा और कारतूस बरामद किए गए थे। मुठभेड़ में पैर में गोली लगने से घायल आरोपी को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहाँ से वह पुलिस अभिरक्षा को चकमा देकर फरार हो गया था।
इस मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में ड्यूटी पर तैनात उपनिरीक्षक केशव प्रसाद सहित चार पुलिसकर्मियों और आरोपी जावेद के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। एएसपी ने बताया कि फरारी के बाद से ही पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी थी, जिसे अब सफलतापूर्वक गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है और आगे की विधिक कार्रवाई प्रचलित है।























