मुख्यमंत्री बोले: आठ दिसंबर तक चार्जशीट दाखिल करने का लक्ष्य, जांच अंतिम चरण में
तेजपुर,संवाददाता : असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने सोमवार को चौंकाने वाला दावा करते हुए कहा कि राज्य के लोकप्रिय गायक और सांस्कृतिक प्रतीक जुबिन गर्ग की सिंगापुर में हत्या की गई थी, यह कोई हादसा नहीं था। मुख्यमंत्री का यह बयान ऐसे समय में आया है जब इस मामले की जांच अब भी जारी है। गौरतलब है कि जुबिन गर्ग की 19 सितंबर को सिंगापुर में समुद्र में तैरते समय संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी।
वे नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल (NEIF) के चौथे संस्करण में भाग लेने के लिए सिंगापुर गए थे। तेजपुर में संवाददाताओं से बातचीत में मुख्यमंत्री सरमा ने कहा, मैं इसे हादसा नहीं कह रहा हूं। जुबिन गर्ग की हत्या के मामले में आरोपपत्र 17 दिसंबर तक दाखिल किया जाना है, लेकिन मैंने इसे 8 दिसंबर तक दाखिल करने का लक्ष्य रखा है। हम अब तैयार हैं। मुख्यमंत्री ने हालांकि इस संबंध में कोई अतिरिक्त साक्ष्य या विस्तृत जानकारी साझा नहीं की, जिससे यह स्पष्ट हो सके कि किन सबूतों के आधार पर इसे हत्या का मामला माना जा रहा है।
सीआईडी की एसआईटी कर रही है जांच
मुख्यमंत्री सरमा ने बताया कि जुबिन गर्ग की मौत की जांच असम पुलिस की आपराधिक जांच विभाग (CID) के अधीन गठित विशेष जांच दल (SIT) कर रहा है। उन्होंने कहा कि चार्जशीट दाखिल करने से पहले विदेश में हुई घटना होने के कारण केंद्रीय गृह मंत्रालय से मंजूरी आवश्यक है। मुख्यमंत्री ने बताया, अगर विदेश में कोई घटना होती है, तो गृह मंत्रालय से मंजूरी लेनी होती है। कल मैंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से जल्द मंजूरी के लिए मुलाकात की है। उन्होंने कहा कि एसआईटी अगले तीन-चार दिनों में गृह मंत्रालय को पत्र लिखकर आवश्यक अनुमति मांगेगी, जिसके बाद चार्जशीट दाखिल की जाएगी।























