बुलडोजरों के साथ प्रशासन की टीम गांव पहुंची और 30 मिनट में पूरा मकान तोड़ दिया गया
बलरामपुर, संवाददाता : अवैध धर्मांतरण मामले में यूपी एटीएस की कार्रवाई लगातार जारी है। छांगुर बाबा और नसरीन की गिरफ्तारी के बाद अब उनके सहयोगी और रिश्ते में भतीजे सबरोज के खिलाफ प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। शनिवार को बलरामपुर जिले के रेहरा माफी गांव में सबरोज के अवैध मकान को प्रशासन ने बुलडोजर से गिरा दिया। करीब 11 बजे सुबह, दो बुलडोजरों के साथ प्रशासन की टीम गांव पहुंची और 30 मिनट में पूरा मकान तोड़ दिया गया। मकान में एक किचन, एक कमरा और एक बरामदा था। छत सिर्फ सात मिनट में गिरा दी गई, जबकि दीवारें गिरने में 10 मिनट लगे।
पहले भी भेजे जा चुके थे नोटिस
एसडीएम उतरौला सत्यपाल प्रजापति ने जानकारी दी कि तीन महीने पहले सबरोज के खिलाफ सरकारी जमीन पर अतिक्रमण की शिकायत मिली थी। जांच में यह शिकायत सही पाई गई।
- 15 मई 2025 को पहला नोटिस जारी किया गया
- 29 जून को दूसरा नोटिस
- 18 जुलाई को अंतिम चेतावनी दी गई
परिवार ने कुछ और समय की मांग की, जिसे स्वीकार करते हुए दो दिन की मोहलत दी गई। समयसीमा समाप्त होने पर शनिवार को कार्रवाई की गई।
सुरक्षा व्यवस्था रही चाक-चौबंद
कार्रवाई के दौरान सीओ राघवेंद्र सिंह, एएसपी विशाल पांडेय, और एसडीएम सत्यपाल प्रजापति मौके पर मौजूद रहे। सुरक्षा के लिए 30 पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे। प्रशासन पहले ही छांगुर बाबा की तीन करोड़ की कोठी पर भी बुलडोजर चला चुका है, जो नसरीन के नाम पर दर्ज थी। यह कोठी भी रेहरा माफी में स्थित थी और सबरोज के घर से सिर्फ एक किलोमीटर दूर थी।