गिरोह सरगना मो. वसीम समेत 7 आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट में केस दर्ज
बाराबंकी,संवाददाता : जिले की जैदपुर कोतवाली पुलिस ने अंतर्जनपदीय स्तर पर सक्रिय संगठित पशु चोरी गिरोह का खुलासा किया है। पुलिस रिपोर्ट के अनुसार गिरोह सरगना मोवसीम पुत्र मुन्ना निवासी जमलापुर थाना असन्द्रा, अपने छह अन्य सक्रिय साथियों के साथ मिलकर भैंस, भैसा और पड़वा चोरी की वारदातें कर अवैध धन उपार्जन करता था।
गिरोह के सक्रिय सदस्य सद्दाम कुरैशी (अयोध्या), सालिम उर्फ सलीम (बाराबंकी), मोहम्मद वैश (अयोध्या), विजय कुमार रावत (अयोध्या), शफाक (अयोध्या) और मोहम्मद आसिफ (अयोध्या) भी गैंग में शामिल पाए गए। पुलिस ने 24 अप्रैल 2025 को हुई लगातार तीन घटनाओं में भैंस व भैसा चोरी के मामलों की जांच के दौरान चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया था, जिनके कब्जे से चोरी के पशु और अवैध तमंचे भी बरामद किए गए।
गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 303(2), 317(2) BNS सहित गैंगस्टर एक्ट की धाराएं बढ़ा दीं। गैंग चार्ट तैयार कर जिला मजिस्ट्रेट द्वारा 29 अगस्त 2025 को अनुमोदित किया गया। पुलिस का कहना है कि यह गिरोह लंबे समय से सक्रिय था और आसपास के जिलों में वारदातें कर रहा था, जिससे ग्रामीण भयभीत थे। वर्तमान में गैंग सरगना व अन्य सक्रिय सदस्यों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर न्यायालय भेजा गया है। पुलिस का दावा है कि इससे क्षेत्र में पशु चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगेगा।