इस संबंध में पीड़ित ने साइबर क्राइम पोर्टल पर भी दर्ज कराई है शिकायत
लखनऊ,संवाददाता : राजधानी में साइबर ठगों ने एक सैन्यकर्मी के बैंक खाते से 80 हजार रुपये उड़ा दिए। मामला पीजीआई थाने का है। सूबेदार विजय भान यादव, जो मिलिट्री पुलिस में तैनात हैं, सैनिक बिहार कॉलोनी, रेवतापुर नीलमया, लखनऊ में रहते हैं।
पीड़ित ने अपनी तहरीर में बताया कि उनका वेतन खाता स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, सदर बाजार लखनऊ कैंट शाखा में है। बीते 5, 6 और 7 अगस्त 2025 को उनके खाते से क्रमशः 50,000, 20,000 और 10,000 रुपये बिना अनुमति के निकाले गए। बैंक स्टेटमेंट से पता चला कि यह धनराशि एस.के. नासीर, रवी गुप्ता, योगेंद्र, सन्नी, अंकुर और अजय के खातों में ट्रांसफर की गई है। इस संबंध में पीड़ित ने साइबर क्राइम पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज कराई है जिसका एक्नॉलेजमेंट नंबर 33108250090154 है। उन्होंने पुलिस से एफआईआर दर्ज कर दोषियों को पकड़ने और ठगी गई रकम वापस दिलाने की गुहार लगाई है। पुलिस का कहना है कि मामला गंभीर है, साइबर सेल की मदद से खातों की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।