12 गांवों में छापेमारी, चार मुकदमे दर्ज कर आरोपियों को भेजा गया जेल

बाराबंकी,संवाददाता : आबकारी आयुक्त के निर्देशों के तहत जिले में चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के क्रम में शनिवार को आबकारी विभाग व पुलिस की संयुक्त टीम ने कई गांवों में दबिश दी। अभियान के दौरान कुल 55 लीटर कच्ची शराब जब्त की गई और 500 किलो महुआ लहन को मौके पर नष्ट कर दिया गया। टीम ने चार अलग-अलग मुकदमे दर्ज कर आरोपियों को हिरासत में लेकर जेल भेजा।
जिला आबकारी अधिकारी कुलदीप दिनकर ने जानकारी दी कि टिकैतनगर क्षेत्र के रहीमापुर, खेतासराय और आल्हनमऊ गांवों में आबकारी निरीक्षक लक्ष्मीचंद्र पाल तथा सुखीपुर पुलिस चौकी की टीम ने छापा मारा। इस कार्रवाई में 35 लीटर कच्ची शराब के साथ 400 किलो लहन को नष्ट किया गया और दो प्रकरण दर्ज हुए। इसी तरह हैदरगढ़ तहसील के रसूलपुर, पजावां और नैपुरा घाट में आबकारी निरीक्षक राजेश कुमार तिवारी ने छापेमारी की। यहां से 20 लीटर शराब बरामद की गई और 100 किलो लहन नष्ट करते हुए दो अभियोग दर्ज किए गए। अधिकारियों ने बताया कि कार्रवाई के दौरान ग्रामीणों को अवैध शराब सेवन से होने वाले दुष्प्रभावों की जानकारी दी गई। साथ ही लोगों से अपील की गई कि कहीं भी शराब का अवैध निर्माण, भंडारण या परिवहन की गतिविधि दिखे तो तत्काल प्रशासन को सूचित करें।