लिव-इन में रहते थे, बड़ी बेटी पर थी गंदी नजर

लखनऊ, संवाददाता : राजधानी लखनऊ के बीबीडी क्षेत्र के सालारगंज इलाके में एवररेडी कंपनी में कार्यरत एक्जीक्यूटिव इंजीनियर सूर्य प्रताप सिंह की हत्या कर दी गई। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि हत्या शादी से टालमटोल और मकान के विवाद को लेकर हुई। आरोपी महिला रत्ना, जो सूर्य प्रताप के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी, वारदात के बाद दोनों बेटियों के साथ पूरी रात शव के पास ही बैठी रही। सुबह उसने खुद फोन कर पुलिस को सूचना दी।
संघर्ष के संकेत, खून साफ करने की कोशिश
पुलिस जब मौके पर पहुंची तो कमरे में सारा सामान बिखरा हुआ, फर्श पर खून चारों तरफ फैला हुआ और जमीन पर रजाई पड़ी थी। जांच में अंदेशा जताया गया कि सूर्य प्रताप ने अपनी जान बचाने के लिए जोरदार संघर्ष किया होगा। खून के धब्बों को साफ करने की कोशिश भी की गई थी।
परिजनों का आरोप—मकान हड़पना चाहती थी रत्ना
सूचना मिलने पर मृतक के पिता नरेंद्र सिंह और परिजन मौके पर पहुंचे। पिता ने बताया कि रविवार दिन में उनकी बेटे से बातचीत हुई थी, तब उसने किसी विवाद का जिक्र नहीं किया। परिजनों का आरोप है कि रत्ना सूर्य प्रताप का मकान अपने नाम करवाना चाहती थी।
मेरे पैसे से खरीदा घर, शादी की बात पर वह टालमटोल करता था
पुलिस पूछताछ में रत्ना ने बताया कि— सूर्य प्रताप ने शादी का झांसा दिया था, वह अपने पति की पेंशन से बचाए हुए रुपये सूर्य को देती थी, इन्हीं पैसों से सालारगंज का मकान खरीदा गया, लेकिन सूर्य ने मकान सिर्फ अपने नाम करा लिया, वह मकान अपने या अपनी बेटियों के नाम कराने की मांग कर रही थी। रत्ना ने यह भी आरोप लगाया कि सूर्य प्रताप उसकी नाबालिग बेटियों पर गलत नजर रखता था, जिसकी जानकारी बेटियों ने उसे दी थी।
अक्सर होता था झगड़ा, मोहल्ले वालों ने भी की पुष्टि
पुलिस जांच में सामने आया कि बीते कुछ महीनों से दोनों के बीच लगातार विवाद चल रहा था। मोहल्ले के लोगों ने बताया कि रविवार देर रात भी घर से झगड़े की आवाजें आ रही थीं, लेकिन आए दिन विवाद होने के कारण उन्होंने इस बार भी ध्यान नहीं दिया।
पुलिस ने कई एंगल से शुरू की जांच
पुलिस पूरे मामले की हत्या, संपत्ति, संबंध, घरेलू विवाद और बच्चों पर आरोप—सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।
























