प्रॉपर्टी विवाद में वारदात की आशंका, भयावह था कमरे के भीतर का नजारा
झांसी ,संवाददाता : झांसी जिले के बबीना थाना क्षेत्र के पुरा गांव में सोमवार को एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। 12 वर्षीय साहिल यादव नामक बच्चे की गला रेतकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। बच्चे के प्राइवेट पार्ट पर भी चोट के निशान पाए गए हैं। शव को खेत पर बने भूसे के कमरे में छिपाया गया था, जिसके बाहर से ताला बंद था। जब साहिल शाम तक घर नहीं लौटा तो परिवार ने उसकी खोजबीन शुरू की। खेत पर पहुंचे तो कमरा बंद मिला। दूसरी चाबी से दरवाजा खोला गया तो अंदर का दृश्य देख परिजनों के होश उड़ गए — साहिल का शव भूसे के बीच पड़ा था।
भैंसें लाने गया था बच्चा, फिर नहीं लौटा घर
साहिल के चाचा सुंदर सिंह ने बताया कि साहिल बबीना के मॉर्डन पब्लिक स्कूल में कक्षा 7 का छात्र था। सोमवार को वह स्कूल नहीं गया था। दोपहर करीब 2 बजे वह भैंसें लाने खेत पर गया था, लेकिन देर शाम तक घर नहीं लौटा। मां कांति देवी बेचैन होकर खेत पहुंचीं तो कमरे का ताला बंद देखकर उन्हें शक हुआ। परिवार के अन्य सदस्य मौके पर पहुंचे और जब ताला खोला गया तो भीतर का नजारा भयावह था।
भूसे में मिला खून से सना हंसिया
कमरे के अंदर भूसे के बीच खून से सना हंसिया मिला, जिससे हत्या किए जाने की आशंका है। बच्चे के गले और प्राइवेट पार्ट पर गहरे जख्म थे। घटना की खबर फैलते ही गांव में अफरा-तफरी मच गई। मां और पिता अपने इकलौते बेटे का शव देखकर बेसुध हो गए। मृतक के पिता रंजीत यादव ने आरोप लगाया है कि उनके भाई अवतार सिंह और भाभी मंजू ने प्रॉपर्टी विवाद के चलते यह हत्या की है। परिवार के अनुसार, दोनों भाइयों के बीच खलिहान की जमीन को लेकर छह वर्षों से विवाद चल रहा था और बोलचाल तक बंद थी। पिता ने आशंका जताई कि पुरानी रंजिश का बदला लेने के लिए साहिल की हत्या की गई।
इकलौता बेटा खोकर टूटा परिवार
साहिल अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। उसकी 10 वर्षीय एक छोटी बहन है। पिता रंजीत एक फैक्ट्री में काम करते हैं, जबकि मां कांति देवी गृहिणी हैं।
गांव में मातम का माहौल है और हर कोई स्तब्ध है कि रिश्तेदारी में इतनी निर्दयता कैसे हो सकती है।
एसएसपी और फोरेंसिक टीम मौके पर
घटना की जानकारी मिलते ही एसएसपी बीबीजीटीएस मूर्ति, सीओ सदर अरीबा नोमान और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने कमरे को सील कर साक्ष्य जुटाए और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। एसएसपी ने मृतक के पिता से जानकारी ली और कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद कई अहम खुलासे हो सकते हैं।
दो रिश्तेदार हिरासत में, जांच जारी
पुलिस ने पिता की तहरीर पर साहिल के ताऊ अवतार सिंह और ताई मंजू को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस की विशेष टीम बनाई गई है और मामले की सभी संभावित कोणों से जांच की जा रही है ताकि हत्या की असली वजह सामने लाई जा सके।























