मुंशी पुलिया पर स्थित है कॉम्प्लेक्स, कई बार लग चुकी है आग, व्यापारी और उनके परिवार संकट में, बिजली विभाग पर मिलीभगत का आरोप
लखनऊ: फोटो देखकर आपके माथे पर भी सिलवटे पड़ गईं न, ये कोई पावर हाउस नहीं, मुंशी पुलिस स्थित सुख कॉम्प्लेक्स है। सुख कॉम्प्लेक्स व्यापारियों और उनके परिवारों को सुख देने के लिए बनाया गया था, लेकिन अब यह दुख दे रहा है। कॉम्प्लेक्स के बेसमेंट को मिनी पावर हाउस में तब्दील कर दिया गया है। तारों का मकड़जाल इसकदर हावी है कि देखकर ही व्यापारी खौफ में हैं।यहां फायर का एक भी उपकरण सक्रिय नहीं है, जिससे बड़ा हादसा भी हो सकता है। फायर विभाग से इसकी एनओसी भी नहीं है। पूर्व में शॉर्ट सक्रिट से यहां कई बार आग भी लग चुकी है, लेकिन फिर भी संबंधित विभाग आंखें मूंदे है। कॉम्प्लेक्स में करीब 40 फ्लैट और 300 दुकानें हैं। फ्लैट्स में 200 परिवार और दुकानों में 900 लोगों का स्टाफ काम करता है। यहां बरसात में पानी भी भर जाता है, जिससे दुकानों में बैठे व्यापारियों को करंट के झटके लगते हैं।
बोले व्यापारी, उच्च क्वालिटी की सुविधाएं देने के नाम पर बेची थीं दुकानें
सुख काम्प्लेक्स तीस वर्ष पूर्व बना था। इसे कृष्णा कॉलोनीज़र द्वारा ऊ0प्र0 आवास एवं विकास परिषद से क्रय किया गया। इसे तीन तल दुकानों एवं तीन तल फ्लैट का निर्माण कर विकसित किया गया था। व्यापारी राजेश सोनी, राहुल अग्रवाल, मुन्ना सिंह, अशोक यादव, हर्ष बंसल का कहना है कि कॉम्प्लेक्स में उच्च क्वालिटी की विश्व स्तर की सुविधाओं का प्रलोभन देकर उन्हें दुकानों को बेचा गया था, लेकिन सुविधाएं तो दूर बिल्डर द्वारा बिजलीविभाग की मिली भगत से काम्प्लेक्स के बेसमेंट में ही बिजली की मुख्य डिस्ट्रीब्यूशन इकाई लगा दी गईख् जहां हमेशा पानी भरा रहता है, बिल्डर द्वारा पूरे काम्प्लेक्स में कहीं भी फायर सिस्टम नहीं लगाया गया है, कई बार आग लगने से व्यापारियो को लाखों रुपये के माल का नुकसान हो चुका है। व्यापारियों ने कई बार बिल्डर, बिजली विभाग, फायर विभाग को लिखित एवं उच्च अधिकारियों को मौखिक शिकायत की, लेकिन समाधान नहीं हुआ। काम्प्लेक्स में हज़ारो ग्राहकों का भी प्रतिदिन आना जाना लगा रहता है, किसी भी अप्रिय घटना के घटित होने पर हज़ारो लोगों की जान जा सकती है।
बोले मैनेजर: काम्प्लेक्स सोसाइटी के हैंडओवर: इस संबंध में कॉम्प्लेक्स बनाने वाली कंपनी के मैनेजर उरविंदर सिंह से संवाददाता डॉट कॉम ने बात की और व्यापारियों की पूरी समस्या से अवगत कराया। उनका कहना है कि कॉम्प्लेक्स सोसाइटी के हैंडओवर कर दिया गया है। अब मुझसे कोई मतलब नहीं है। इस संबंध में व्यापारी नेता राजेश सोनी का कहना है कि मैनेजर झूठ बोलता है, अभी तक सुख कॉम्प्लेक्स की बिल्डिंग सोसाइटी को हैंडओवर नहीं की गई है।