धातु, आईटी, ऑटो, एफएमसीजी, फार्मा, रियल्टी, बैंकिंग और हेल्थकेयर समूहों में भारी गिरावट रही
मुंबई,संवाददाता : वैश्विक बाजारों से मिले नकारात्मक संकेतों के बीच मंगलवार को घरेलू शेयर बाजारों में गिरावट दर्ज की गई। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 519.34 अंक (0.62%) गिरकर 15 अक्टूबर के बाद के निचले स्तर पर बंद हुआ। वहीं एनएसई निफ्टी-50 सूचकांक 165.70 अंक (0.64%) की गिरावट के साथ 25,597.65 अंक पर बंद हुआ, जो इसका 16 अक्टूबर के बाद का सबसे निचला स्तर है। आज बाजार में चौतरफा बिकवाली देखने को मिली। टिकाऊ उपभोक्ता उत्पादों को छोड़कर अन्य सभी सेक्टरों के सूचकांक लाल निशान में बंद हुए। धातु, आईटी, ऑटो, एफएमसीजी, फार्मा, रियल्टी, बैंकिंग और हेल्थकेयर समूहों में भारी गिरावट रही।
अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा हाल ही में 0.25% ब्याज दर कटौती और डॉलर की मजबूती से भारतीय बाजारों पर दबाव देखने को मिला। एनएसई में कुल 3,181 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2,062 शेयर लाल निशान, 1,034 हरे निशान और 85 अपरिवर्तित रहे। मझौली और छोटी कंपनियां भी गिरावट से अछूती नहीं रहीं। निफ्टी मिडकैप-50 0.51% और स्मॉलकैप-100 0.82% टूट गया। पावर ग्रिड का शेयर सबसे अधिक 3.13% टूटा। इसके अलावा इटरनल 2.79%, टाटा मोटर्स 2.53%, टाटा स्टील 1.86%, मारुति सुजुकी 1.76% और बीईएल 1.69% नीचे बंद हुए। एलएंडटी, एनटीपीसी, आईटीसी, इंफोसिस, अल्ट्राटेक सीमेंट, ट्रेंट, एचसीएल टेक और एशियन पेंट्स में भी 1% से अधिक की गिरावट दर्ज हुई।
हालांकि गिरावट के बीच कुछ शेयरों में बढ़त देखने को मिली। टाइटन 2.28%, भारती एयरटेल 1.89%, बजाज फाइनेंस 1.16%, महिंद्रा एंड महिंद्रा 0.93% और एसबीआई 0.72% चढ़े। एशियाई बाजारों में भी गिरावट रही — जापान का निक्केई 1.74%, हांगकांग का हैंगसेंग 0.79%, और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.41% टूटा। यूरोपीय बाजारों में शुरुआती कारोबार में जर्मनी का डैक्स 1.78% और ब्रिटेन का एफटीएसई 1.28% नीचे था।























