90 दिन की छूट अवधि के कारण वैश्विक मुद्रा बाजारों में तनाव देखा जा रहा है
मुंबई,संवाददाता : अमेरिका-भारत व्यापार तनाव, विदेशी पूंजी की निकासी और घरेलू शेयर बाजारों में कमजोरी के बीच सोमवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 26 पैसे टूटकर 85.66 पर पहुंच गया। यह शुक्रवार के 85.40 के बंद भाव की तुलना में उल्लेखनीय गिरावट है।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 85.53 पर खुला, लेकिन जल्द ही गिरकर 85.66 प्रति डॉलर पर आ गया। विशेषज्ञों के अनुसार, अमेरिका द्वारा अपने व्यापारिक साझेदारों पर एक अगस्त से उच्च शुल्क लागू करने की चेतावनी और 9 जुलाई को समाप्त हो रही 90 दिन की छूट अवधि के कारण वैश्विक मुद्रा बाजारों में तनाव देखा जा रहा है।छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की ताकत को दर्शाने वाला डॉलर इंडेक्स 0.10% गिरकर 97.08 पर आ गया।
वहीं, ब्रेंट क्रूड 0.66% गिरकर 67.85 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है, जिससे वैश्विक आर्थिक गतिविधियों में सुस्ती की आशंका और गहरी हुई है। बीएसई सेंसेक्स 170.66 अंक गिरकर 83,262.23 पर और एनएसई निफ्टी 53.75 अंक लुढ़ककर 25,407.25 पर आ गया, जिससे रुपये पर और दबाव बना। विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को शुद्ध रूप से 760.11 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जिससे बाजार में विदेशी पूंजी की निकासी का असर साफ तौर पर नजर आया।