52 हफ्ते के सबसे निचले स्तर पर पहुंचा, वायदा-विकल्प पोर्टफोलियो में पाई गई विसंगतियां
मुंबई,संवाददाता : मंगलवार को इंडसइंड बैंक के शेयरों में बड़ी गिरावट देखने को मिली, जब सुबह के कारोबार में शेयर में 23 प्रतिशत की गिरावट आई। यह गिरावट लगातार पांचवे दिन आई और इसके साथ ही बैंक का शेयर 52 सप्ताह के निचले स्तर पर पहुंच गया।
इंडसइंड बैंक ने शेयर बाजार को सूचित किया था कि बैंक के वायदा-विकल्प पोर्टफोलियो में कुछ विसंगतियां पाई गई हैं, जिसके चलते यह गिरावट आई। बीएसई पर बैंक का शेयर 22.8 फीसदी गिरकर 695.25 रुपये प्रति शेयर के निचले सर्किट पर पहुंच गया, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर शेयर 21.67 फीसदी गिरकर 705.35 रुपये प्रति शेयर के 52 सप्ताह के निचले स्तर पर पहुंच गया।
बैंक ने सोमवार को एक बयान में कहा था कि उसकी आंतरिक समीक्षा में कुछ विसंगतियां पाई गईं, जिनका असर बैंक की कुल संपत्ति पर दिसंबर 2024 तक लगभग 2.35 प्रतिशत पड़ सकता है। इस बयान के बाद से निवेशकों में चिंता बढ़ गई, जिसके कारण शेयरों में भारी गिरावट देखी गई।