सेंसेक्स 181.30 अंक चढ़कर 81,944.67 पर और निफ्टी 36.75 अंक ऊपर जाकर 25,009.10 पर बंद
मुंबई,संवाददाता : सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को घरेलू शेयर बाजारों में शुरुआती गिरावट के बाद रिकवरी देखने को मिली। बाजार की चाल पर शुरुआत में दबाव जरूर रहा, लेकिन ICICI बैंक और HDFC बैंक के शेयरों में जोरदार खरीदारी से बाजार ने नुकसान की भरपाई करते हुए बढ़त बना ली। सुबह के कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 148.68 अंक गिरकर 81,609.05 अंक पर और एनएसई निफ्टी 67.55 अंक फिसलकर 24,900.85 अंक पर आ गया। हालांकि कुछ देर बाद बाजार संभला और दोनों प्रमुख सूचकांक बढ़त में आ गए। सेंसेक्स 181.30 अंक चढ़कर 81,944.67 पर और निफ्टी 36.75 अंक ऊपर जाकर 25,009.10 पर बंद हुआ।
बैंकिंग शेयरों ने संभाली बाज़ार की कमान
ICICI बैंक और HDFC बैंक के शेयरों में दो प्रतिशत से अधिक की तेजी रही। इनके दम पर बाजार को बल मिला। सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में टाटा स्टील, अल्ट्राटेक सीमेंट, इटर्नल (पूर्व में जोमैटो) और बजाज फाइनेंस के शेयर भी बढ़त में रहे। वहीं, एक्सिस बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, इन्फोसिस, एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाइटन, और टीसीएस जैसे दिग्गज शेयरों में गिरावट दर्ज की गई।
विदेशी निवेशकों की लिवाली और वैश्विक संकेत
विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार में ₹374.74 करोड़ के शेयर खरीदे, जिससे निवेशकों का मनोबल बढ़ा है। वैश्विक संकेतों की बात करें तो एशियाई बाजारों में हांगकांग का हैंगसेंग और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी बढ़त में रहे। अमेरिकी बाजार शुक्रवार को मिले-जुले रुख के साथ बंद हुए थे। ब्रेंट क्रूड की कीमतों में भी हल्की तेजी रही और यह 0.17% बढ़कर 69.40 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।