बैंकिंग, धातु, फार्मा और ऑटो सेक्टरों में बिकवाली हावी रही
मुंबई,संवाददाता : एशियाई बाज़ारों में कमजोरी का असर बुधवार को भारतीय शेयर बाज़ारों पर भी देखने को मिला, जहां प्रमुख सूचकांक शुरुआती कारोबार में लगभग सपाट दिखाई दिए। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 27.08 अंक की गिरावट के साथ 81,644.39 अंक पर खुला। खबर लिखे जाते समय यह 9.08 अंक टूटकर 81,635.31 अंक पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी-50 सूचकांक 13.85 अंक की बढ़त के साथ 24,966.80 अंक पर खुला, लेकिन जल्द ही यह भी फिसलकर 7.05 अंक की गिरावट के साथ 24,973.60 अंक पर पहुंच गया।
सेक्टरों का हाल:
- बिकवाली का दबाव: बैंकिंग, धातु, फार्मा और ऑटो सेक्टरों में बिकवाली हावी रही।
- तेजी का माहौल: एफएमसीजी, आईटी, रियलिटी और टिकाऊ उपभोक्ता उत्पाद समूहों में हल्की बढ़त देखी गई।
प्रमुख स्टॉक्स की चाल:
- गिरावट में: ICICI बैंक, HDFC बैंक, L&T और बजाज फाइनेंस
- तेजी में: भारती एयरटेल, इंफोसिस और इटरनल
बाजार विश्लेषकों का मानना है कि एशियाई संकेतकों में कमजोरी और वैश्विक आर्थिक अनिश्चितताओं के बीच निवेशक सतर्क रुख अपना रहे हैं। आने वाले सत्रों में नीतिगत संकेतों और विदेशी निवेश की दिशा से बाजार की चाल तय हो सकती है।