यह घटना बांग्लादेश में वायुसेना सुरक्षा मानकों को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े कर रही है
ढाका, बांग्लादेश : बांग्लादेश की राजधानी ढाका के उत्तरा इलाके में सोमवार दोपहर उस वक्त हड़कंप मच गया जब बांग्लादेश वायुसेना का एक F-7 BGI ट्रेनिंग जेट माइलस्टोन स्कूल और कॉलेज के कैंपस में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस भयावह हादसे में कम से कम एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि कई अन्य घायल बताए जा रहे हैं। बांग्लादेशी अखबार डेली स्टार और सेना के जनसंपर्क विभाग आईएसपीआर (Inter-Services Public Relations) के अनुसार, यह हादसा विमान के उड़ान भरने के महज डेढ़ मिनट बाद हुआ। विमान सीधे स्कूल परिसर से टकराया, जिससे वहां भारी नुकसान हुआ और अफरातफरी का माहौल बन गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, विस्फोट के बाद चारों ओर धुआं और चीख-पुकार मच गई। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में जलते हुए मलबे और जख्मी लोगों की तस्वीरें देखी जा सकती हैं। हादसे के बाद स्थानीय लोगों और बचाव दल ने तुरंत घायलों को अस्पताल पहुंचाया। हालांकि, अब तक सटीक हताहतों की संख्या स्पष्ट नहीं हो सकी है। अधिकारियों ने आशंका जताई है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। वायुसेना और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच चुकी है और हादसे की जांच शुरू कर दी गई है। वहीं स्कूल प्रशासन ने हादसे के बाद शैक्षणिक गतिविधियां स्थगित कर दी हैं।