योगी का एक्शन: महिला को बीच सड़क शोहदे छेड़ते रहे, अफसर सोते रहे, पहली बार बड़ी कार्रवाई, तीन अफसर हटे, कोतवाल समेत पूरी चौकी निलंबित
लखनऊ: गोमतीनगर में होटल ताज के पास सड़क पर भरे बरसाती पानी में पति के साथ जा रही महिला को बाइक से गिराकर छेड़खानी के मामले में चार हुंडदंगियों की गिरफ्तारी के बाद चार अफसरों समेत पूरी चौकी पर गाज गिरी है। पूरे मामले का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वयं संज्ञान लेकर कमिश्नर लखनऊ को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया। जिसके बाद डीसीपी पूर्वी प्रबल प्रताप सिंह, एडीसीपी पूर्वी अमित कुमावत, एसीपी गोमतीनगर अंशु जैन को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है। साथ ही गोमतीनगर कोतवाली के कोतवाल दीपक कुमार पांडेय, दारोगा कपिल कुमार समेत चौकी के तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।
बीच सड़क भरे पानी में एक महिला के साथ छेड़खानी होती रही और संबंधित अफसर सोते रहे, इसी के लिए पहली बार किसी बड़ी घटना में बड़े अफसरों पर बिना देर किए बड़ी कार्रवाई हुई। अन्य आरोपितों की तलाश की जा रही है। हम महिला को गिराकर उससे छेड़खानी करने की घटना का वीडियों होते हुए भी दिखा रहे हैं। नहीं तो फिर हममे और उन हुडदंगियों में क्या अंतर? वीडियो में आप देख रहे हैं युवक को बाइक से गिराने की घटना के बाद ही पति के साथ बाइक से जा रही महिला को निशाना बनाया गया।
यह भा मामला:
गोमतीनगर में ताज होटल के पास एक युवक बाइक से निकला तो उसे कुछ लोग घेर लिए और सड़क पर भरा बारिश का गंदा पानी डालने लगे, जिससे वह बाइक सहित गिर गया। इसके बाद दंपति को रोक लिया। उसके साथ जा रही महिला पर भी सड़क का गंदा पानी डाल उसे भी गिरा दिया। तहज़ीब के नाम से मशहूर लखनऊ शहर में बदतमीजी पर योगी आदित्यनाथ का पारा चढ़ गया।शोहदो की यह शर्मनाक हरकत कैमरे में भी क़ैद हो गई। विडियों भी वायरल हुआ। जिसके बाद दो शोहदों को गिरफ्तार करते हुए अफसरों पर भी कार्रवाई की गई।
उपयुक्त मध्य जोन ने बताया कि दंपति से अभद्रता करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जल्द होगी। कई टीमों का किया गया गठन। पुलिस कमिश्नर लखनऊ अमरेंद्र सेंगर ने मामले का संज्ञान स्वयं लिया है।इंटरनेट मीडिया पर वायरल वीडियो का पुलिस कमिश्नर लखनऊ ने संज्ञान लेते हुए गिरफ्तारी के लिए कई टीमें गठित की हैं। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हुड़दंग करने वालों की पहचान की जा रही है।