न्यायालय से आदेश की मांग करते हुए पीड़ित ने न्याय की आस जताई है
बाराबंकी, संवाददाता : कोतवाली नगर क्षेत्र के मोहल्ला पीरबटावन निवासी युसूफ हुसैन ने न्यायालय में प्रार्थना-पत्र दायर करते हुए न्याय की गुहार लगाई है। प्रार्थी ने बताया कि उसका प्लाट गाटा संख्या 317 मि० नाका सतरिख चौकी क्षेत्र में स्थित है, जहां वह अपनी इण्डिका कार (संख्या यू.पी.41 एफ/2199) खड़ी करता है। दिनांक 11 मई की रात को कार वहीं खड़ी कर वह घर चला गया था।
प्रार्थी के अनुसार, जब वह 16 मई को अपने भतीजे अदनान हुसैन के साथ मौके पर पहुंचा, तो देखा कि प्लाट का गेट टूटा हुआ था और कार की बैटरी चोरी कर ली गई थी। साथ ही प्लाट के भीतर रखा सामान भी बिखरा हुआ था। युसूफ हुसैन ने तत्काल कोतवाली नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए प्रार्थना-पत्र दिया, किंतु पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की।
थाना पुलिस की निष्क्रियता से व्यथित होकर प्रार्थी ने 21 मई को पुलिस अधीक्षक बाराबंकी को रजिस्टर्ड डाक और मौखिक सूचना द्वारा शिकायत सौंपी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अंततः प्रार्थी ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, कोर्ट नंबर-18 बाराबंकी के समक्ष प्रार्थना-पत्र प्रस्तुत करते हुए प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई कराने का अनुरोध किया है। न्यायालय से आदेश की मांग करते हुए युसूफ हुसैन ने न्याय की आस जताई है।