गरीब परिवार में छाया मातम, मां की चीख-पुकार से मोहल्ला गमगीन
बाराबंकी, संवाददाता : किराए के मकान में मां और दो छोटे भाइयों के साथ रह रहे युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बेटे का शव देखकर मां बदहवास हो गई और रोते-बिलखते महादेवा मंदिर पहुँचकर पुत्र का जीवन वापस माँगने लगी। सूचना पर पहुँची पुलिस ने महिला को समझा-बुझाकर वापस घर लाया और युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार घटना थाना क्षेत्र के ग्राम जफरपुर कटरा की है। यहां रहने वाले रामकिशोर का 18 वर्षीय पुत्र वैभव उर्फ रौनक अपनी मां और दो छोटे भाइयों के साथ बुढ़वल चौराहा स्थित शुक्ला कॉलोनी में किराए पर रहता था। पिता और वैभव बाहर मेहनत-मजदूरी कर जीवन यापन करते थे, जबकि मां घरों में चौका-बर्तन कर परिवार चला रही थी।
नौ दिन पहले घर लौटा वैभव शुक्रवार को कमरे में दुपट्टे के सहारे फंदे से लटका मिला। बाहर बैठी मां ने जब दरवाजा खटखटाया और अंदर से कोई आवाज न आई तो पड़ोसियों को बुलाया। छत के ऊपर से दरवाजा खुलवाया गया तो वैभव को फंदे पर लटका देखकर मां सिर पटककर रोने लगी।
इधर लोगों द्वारा शव को नीचे उतारा जा रहा था, उधर ममता से व्याकुल मां पैदल ही रोते-बिलखते महादेवा मंदिर पहुँच गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँची, किसी तरह महिला को समझाकर वापस घर लाई और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। कोतवाल अनिल कुमार पांडेय ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।























