पीड़िता बोली– घर से निकालते हैं, बच्चे की परवरिश तक नहीं करने देते
बाराबंकी,संवाददाता : हैदरगढ़ कोतवाली क्षेत्र के लाही गांव की रहने वाली एक महिला ने ससुरालियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए पति की बरामदगी और FIR दर्ज करने की मांग की है। महिला का कहना है कि उसका पति छह माह से लापता है और ससुराल पक्ष न तो जानकारी दे रहा है और न ही उसकी कोई मदद कर रहा है।प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़िता लक्ष्मी पत्नी प्रदीप कुमार ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है। इसमें आरोप लगाया गया है कि उसके जेठ विशाल कुमार, जेठानी वंदना, ननद ममता और सास अरुणा ने उसके पति प्रदीप कुमार को छह माह से गायब कर रखा है। जब भी वह पति के बारे में पूछती है तो उसे गालियां दी जाती हैं और धमकी दी जाती है कि यदि ज्यादा सवाल किया तो उसे भी गायब कर दिया जाएगा।
लक्ष्मी ने बताया कि उसका ढाई साल का बेटा है, जिसकी परवरिश का भी कोई इंतजाम ससुराल पक्ष नहीं करता। बच्चे की आंखों से दिखाई भी नहीं देता, इसके बावजूद उसे और उसके मासूम को घर से भगाने की कोशिश की जाती है। महिला का आरोप है कि ससुराल वाले मारपीट करते हैं और आए दिन जान से मारने की धमकी भी देते हैं। पीड़िता ने बताया कि गुजारा करने के लिए उसे दर-दर से मांगकर अपने बच्चे का पेट भरना पड़ता है। उसने पुलिस से पति की तलाश कराने और ससुराल पक्ष के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।