गाली-गलौज व पेट्रोल डालकर खुद को जलाने की धमकी से सरकारी कार्य में बाधा
बाराबंकी,संवाददाता : रामसनेहीघाट तहसील क्षेत्र के ग्राम बनीकोडर में मंगलवार को प्रशासनिक टीम पर कार्य में बाधा डालने और आत्मदाह का प्रयास करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। उपजिलाधिकारी रामसनेहीघाट के निर्देश पर पहुंची राजस्व टीम को जांच के दौरान विरोध का सामना करना पड़ा।
टीम के सदस्यों में शामिल राजस्व निरीक्षक महेश वर्मा, लेखपाल अंबुज कुमार मिश्र, अजयदीप सिंह, अभिषेक पांडेय व लेखपाल रामदेवी के साथ जब वे गाटा संख्या 5/0.3000 है की जांच करने पहुंचे, तो ग्रामवासी राजकुमार पुत्र रामरूप तथा उनके परिजनों द्वारा गाली-गलौज और पेट्रोल डालकर आत्मदाह की धमकी दी गई।
जांच में पहुंचे अधिकारियों के सामने बवाल
जांच के दौरान टीम जैसे ही मौके पर पहुंची, ग्रामीणों का विरोध तेज हो गया। राजकुमार व उनके परिजनों ने न केवल टीम को गालियाँ दीं, बल्कि एक महिला ने मौके पर पेट्रोल डालकर आत्मदाह की कोशिश की, जिससे अफरा-तफरी मच गई। इस दौरान टीम के सदस्यों ने खुद को बचाते हुए पुलिस को हालात की जानकारी दी। कड़ी मशक्कत के बाद स्थिति को नियंत्रित किया गया।
प्रशासन ने कहा- बाधा डालना गंभीर अपराध
लेखपाल अंबुज कुमार मिश्र द्वारा दी गई तहरीर के अनुसार, उक्त कार्रवाई सरकारी आदेश पर हो रही थी, लेकिन विरोधियों ने टीम को डराने-धमकाने और कार्य में बाधा पहुंचाने का प्रयास किया। प्रशासन ने इसे एक गंभीर आपराधिक कृत्य माना है और इस संबंध में रामसनेहीघाट कोतवाली में प्राथमिकी दर्ज कराने की सिफारिश की है।
FIR दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस
थाना रामसनेहीघाट पुलिस ने घटना को गंभीरता से लेते हुए रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि दोषियों की पहचान कर उनके विरुद्ध कानून के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस घटना से क्षेत्र में अफरा तफरी मच गयी है और ग्रामीणों के बीच भी प्रशासनिक कार्रवाई को लेकर चर्चा तेज हो गई है।