बार एसोसिएशन ने किया सम्मानित, फूल माला से किया गया स्वागत
सिरौलीगौसपुर (बाराबंकी),संवाददाता : स्थानीय तहसील के युवा अधिवक्ताओं विजय कुमार अवस्थी और मनोज तिवारी को बैंक ऑफ इंडिया का पैनल अधिवक्ता नियुक्त किए जाने की सूचना मिलते ही अधिवक्ता संघ में हर्ष का माहौल देखने को मिला। दोनों अधिवक्ताओं की इस उपलब्धि पर बार एसोसिएशन सिरौलीगौसपुर द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
बार एसोसिएशन के अध्यक्ष शिव बरदान सिंह की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में अधिवक्ताओं ने विजय कुमार अवस्थी व मनोज तिवारी को माला पहनाकर और शुभकामनाएं देकर उनका सम्मान किया। इस मौके पर बार के उपाध्यक्ष रामप्रसाद वर्मा, महामंत्री दीपक बाबा, वरिष्ठ अधिवक्ता अब्दुल अहद, काशीप्रसाद द्विवेदी, बहोरी प्रसाद शुक्ला, वासिफ अंसारी, प्रमोद शुक्ला, दीपू बाजपेई, सुनील द्विवेदी, आशुतोष त्रिपाठी सहित अन्य अधिवक्ता मौजूद रहे।
बार अध्यक्ष शिव बरदान सिंह ने कहा कि यह नियुक्ति सिरौलीगौसपुर तहसील के अधिवक्ताओं के लिए गर्व का विषय है। इससे अन्य अधिवक्ताओं को भी प्रोत्साहन मिलेगा। वहीं, सम्मानित अधिवक्ताओं ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे अपने दायित्वों का ईमानदारी से निर्वहन करेंगे और न्यायिक कार्य प्रणाली में उच्च स्तर की निष्ठा बनाए रखेंगे। इस अवसर पर अधिवक्ताओं ने सामूहिक रूप से शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।