दवा लेने बाजार गई थीं मां-बेटियां, कई दिन बाद भी नहीं लौटीं घर
बाराबंकी,संवाददाता : थाना देवा क्षेत्र के माती बाजार से दो किशोरियों के रहस्यमय ढंग से लापता होने का मामला सामने आया है। दोनों किशोरियां अलग-अलग परिवारों से हैं और 25 अगस्त की दोपहर करीब 1 बजे दवा लेने के बहाने घर से निकली थीं, जो अब तक वापस नहीं लौटीं। पहली घटना में एक गांव निवासी महिला ने प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उनकी 15 वर्षीय बाजार गई थी लेकिन आज तक उसका कोई सुराग नहीं लग पाया। परिजनों ने काफी तलाश की, मगर नाकामी हाथ लगी।दूसरी घटना भी उसी दिन और उसी समय की है। थाना क्षेत्र के एक दूसरे गांव निवासी महिला ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि उनकी 16 वर्षीय पुत्री दवा लेने बाजार गई थी और वापस नहीं लौटी। घरवालों ने काफी खोजबीन की लेकिन उसका भी कोई पता नहीं चल सका। लगातार दो किशोरियों के इस तरह लापता होने की घटनाओं से क्षेत्र में हड़कंप मचा है। दोनों परिवारों ने पुलिस से गुहार लगाई है कि उनकी बेटियों को सुरक्षित खोजकर वापस लाया जाए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।