परिजनों ने प्रिंस नामक युवक पर किशोरी को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाया है
बाराबंकी,संवाददाता : जिले में दो नाबालिग छात्राओं के अचानक लापता होने की घटनाओं ने हड़कंप मचा दिया है। दोनों ही मामलों में परिजन बेहद चिंतित हैं और किसी अनहोनी की आशंका जता रहे हैं। पुलिस ने दोनों घटनाओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पहली घटना नगर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की है, जहाँ पिता ने मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई है कि उसकी 17 वर्षीय बेटी, जो मेयो अस्पताल, सफेदाबाद में पढ़ाई कर रही थी, बीते 16 जुलाई को कॉलेज के लिए निकली थी लेकिन वापस नहीं लौटी। परिजनों ने प्रिंस नामक युवक पर किशोरी को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाया है। साथ ही एक रिश्तेदार युवती पर षड्यंत्र में सहयोग देने का संदेह भी जताया गया है।
वहीं दूसरी घटना एक अन्य गांव की है, जहाँ एक मां ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसकी 16 वर्षीय बेटी 17 जुलाई की सुबह साइकिल से राष्ट्रीय उद्योग आश्रम इंटर कॉलेज, मटियारी गई थी। लेकिन देर शाम तक वह घर नहीं लौटी। परिजनों का कहना है कि कोई अज्ञात व्यक्ति उसे बहला-फुसलाकर भगा ले गया है। दोनों मामलों में परिजन मानसिक रूप से बेहद तनाव में हैं और पुलिस प्रशासन से शीघ्र कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। नगर कोतवाली पुलिस ने दोनों ही प्रकरणों में गुमशुदगी और संभावित अपहरण का केस दर्ज कर लिया है। किशोरियों की बरामदगी के लिए विशेष टीमें गठित की गई हैं और उनकी तलाश जारी है।
पुलिस का बयान:
कोतवाली प्रभारी ने बताया कि मामलों की गम्भीरता को देखते हुए जांच तेजी से की जा रही है और जल्द ही किशोरियों का सुराग लगने की उम्मीद है।