टिकैतनगर व लोनीकटरा थाना क्षेत्र में अलग-अलग मामलों में महिलाएं व जेवरात-नकदी समेत गायब
बाराबंकी,संवाददाता : जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से दो विवाहिता महिलाओं के लापता होने के मामले सामने आए हैं। परिजनों ने पुलिस को तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज करने की गुहार लगाई है।
पहला मामला थाना टिकैतनगर क्षेत्र के एक गांव का है। यहां निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसकी पत्नी और पुत्री घर से बिना बताए कहीं चली गई हैं। प्रार्थी ने बताया कि घरेलू कहासुनी के बाद पत्नी व बेटी अचानक घर छोड़कर चली गईं, जिसके बाद परिजन परेशान हैं।
वहीं दूसरा मामला थाना लोनीकटरा क्षेत्र के एक गांव का है। यहां निवासी एक व्यक्ति ने तहरीर में बताया कि 21 अगस्त की मध्यरात्रि उसकी पत्नी बिना बताए घर से चली गई। जाते समय वह घर से दो करधानी, दो जोड़ी झूमकी, दो जोड़ी पायजेब, दो जोड़ी पायल, दो जोड़ी माला सहित पचास हजार रुपए नगद व दो मोबाइल फोन लेकर गई है। पति ने आशंका जताई है कि पत्नी किसी परिचित व्यक्ति के साथ गई है। दोनों प्रकरणों में परिजनों ने पुलिस से उचित कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने तहरीर लेकर जांच शुरू कर दी है।