रोजगार मेले में दो निजी कंपनियों ने प्रतिभाग किया
बाराबंकी,संवाददाता : स्थानीय युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए सोमवार को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, महुआ मऊ, जहंगीराबाद परिसर में एक दिवसीय मुख्यमंत्री रोजगार मेले का आयोजन किया गया। यह मेला जिला सेवायोजन कार्यालय बाराबंकी और आईटीआई, जहंगीराबाद के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न हुआ।
रोजगार मेले में दो निजी कंपनियों ने प्रतिभाग किया। कुल 48 प्रतिभागियों ने विभिन्न पदों के लिए साक्षात्कार दिया, जिनमें से 26 अभ्यर्थियों का चयन कंपनियों द्वारा किया गया। इस अवसर पर जिला सेवायोजन अधिकारी और आईटीआई के प्रधानाचार्य ने प्रतिभागी युवाओं का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें करियर निर्माण के प्रति मार्गदर्शन दिया। मेला आयोजन में सेवायोजन कार्यालय व संस्थान के समस्त कर्मचारियों ने सक्रिय सहयोग प्रदान किया। यह रोजगार मेला जिले के युवाओं को निजी क्षेत्र में बेहतर अवसर दिलाने की दिशा में एक सकारात्मक कदम सिद्ध हुआ।