सच्ची सेवा वही, जो मुस्कान और भरोसा लौटा दे
बाराबंकी(संवाददाता),संवाददाता : थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के लखपेड़ाबाग चौराहे पर ड्यूटी के दौरान सोमवार को एक ऐसा दृश्य देखने को मिला, जिसने ईमानदारी और जनसेवा की मिसाल पेश कर दी। यातायात पुलिस के मुख्य आरक्षी योगेंद्र वर्मा को सड़क किनारे एक मोबाइल फोन पड़ा मिला। उन्होंने बिना देर किए उसे सुरक्षित अपने पास रखा और आसपास मौजूद लोगों से उसके मालिक की तलाश शुरू कर दी।
कुछ देर की पूछताछ और पहचान के बाद पता चला कि मोबाइल एक महिला का है। मुख्य आरक्षी वर्मा ने सत्यापन कर मोबाइल उसे सुरक्षित लौटा दिया। मोबाइल पाकर महिला के चेहरे पर खुशी और राहत साफ झलक रही थी। उसने पुलिसकर्मी का आभार जताते हुए कहा कि ऐसे ही ईमानदार लोग समाज में भरोसा बनाए रखते हैं। मौके पर मौजूद लोगों ने भी इस नेक कार्य की भरपूर सराहना की। आमजन का कहना था कि योगेंद्र वर्मा का यह कदम पुलिस विभाग की ‘जनसेवा’ और ‘ईमानदारी’ की भावना का सजीव उदाहरण है।