रक्षाबंधन तक लगातार जारी रहेगा यह अभियान
बाराबंकी,संवाददाता : रक्षाबंधन पर्व के दृष्टिगत मिलावटी खाद्य पदार्थों की रोकथाम को लेकर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम सक्रिय हो गई है। आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, उ०प्र० लखनऊ एवं जिलाधिकारी बाराबंकी के निर्देश पर सहायक आयुक्त (खाद्य) डॉ. शैलेन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में जनपद में विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया गया। इस दौरान हैदरगढ़, रामनगर व नवाबगंज तहसीलों के विभिन्न बाजारों से मिठाइयों व दुग्ध उत्पादों के कुल 10 नमूने जांच के लिए संग्रहित किए गए। कार्यवाही के दौरान 44 किलो मिलावटी खाद्य पदार्थ—जिसमें 10 किलो छेना, 9 किलो लड्डू व 25 किलो खोया शामिल था—को मौके पर ही नष्ट कराया गया। इनकी अनुमानित कीमत ₹10,800 आंकी गई है। टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी अरुण कुमार, भगौती प्रसाद, अर्शी फारूकी, पल्लवी तिवारी, डॉ. अंकिता यादव, सलिल कुमार सिंह व अनुराधा मिश्रा शामिल रहे। संग्रहित नमूने जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए हैं। रिपोर्ट आने के बाद संबंधित विक्रेताओं के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जाएगी। यह अभियान रक्षाबंधन तक लगातार जारी रहेगा।