15 किलो से अधिक कॉपर तार, हैवेल्स तार का बंडल, 05 मोबाइल, मोटरसाइकिल, नकदी व औजार बरामद
बाराबंकी ,संवाददाता : पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय के निर्देशन में स्वाट/सर्विलांस व थाना जैदपुर पुलिस टीम ने बड़ी कार्यवाही करते हुए तीन शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इनके कब्जे से 15.100 किलो कॉपर तार, हैवेल्स तार का बंडल, लूट के मोबाइल सहित कुल पांच मोबाइल फोन, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, औजार (पाना, वायर कटर) और 15,020 रुपये नकद बरामद किए हैं।
जिसके संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी रितेश सिंह ने सोमवार को बताया कि थाना जैदपुर क्षेत्रान्तर्गत 14 अगस्त को निर्माणाधीन आटामील मीरा एंड रज्जू इंटरप्राइज सांई इंटर कॉलेज के पास से अभियुक्तों ने जनरेटर से कॉपर तार, हैवेल्स तार का बंडल, लावा कीपैड मोबाइल और नकदी लूट ली थी। पीड़ित राजबहादुर निवासी छोटी बाजार, जैदपुर की तहरीर पर मुकदमा दर्ज हुआ था। पुलिस अधीक्षक ने तत्काल टीम गठित कर घटना का खुलासा करने के निर्देश दिए थे।
पुलिस ने मैनुअल इंटेलिजेंस व डिजिटल डेटा के आधार पर तीन अभियुक्तों – सुभाष चौहान निवासी तिलपुरा, रानू सिंह निवासी रसूलपुर और अनवर अली निवासी सिद्धार्थनगर (वर्तमान पता लखनऊ, कबाड़ी) को मोहल्ला इस्लामनगर, जैदपुर से दबोच लिया। इनके विरुद्ध जैदपुर थाने में दर्ज मुकदमे के साथ-साथ रामसनेहीघाट क्षेत्र के दिलौना गांव में चोरी के मामले का भी खुलासा हुआ है। पुलिस की जांच में सामने आया कि आरोपी दिन में विभिन्न स्थानों की रेकी कर रात में चोरी-लूट की घटनाओं को अंजाम देते थे और सामान को कबाड़ी अनवर अली के जरिए लखनऊ में बेचते थे। फिलहाल इनके एक फरार साथी रौनक वर्मा की तलाश जारी है। गिरफ्तार सुभाष और रानू के खिलाफ पूर्व में भी कई गंभीर मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने अभियुक्तों को जेल भेजने की कार्यवाही की है।