64 छात्र और छात्राओं ने लिया सक्रिय भाग, राष्ट्रभक्ति और अनुशासन का मिला पाठ

बाराबंकी,संवाददाता : बनीकोडर ब्लॉक के छंदवल गांव स्थित चाइल्ड फ्रेंडली स्कूल (बेसिक उत्थान एवं ग्रामीण सेवा संस्थान द्वारा संचालित) में तीन दिवसीय स्काउट एवं गाइड प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। प्रथम सोपान स्तर पर आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी संजय कुमार राय ने किया। उन्होंने स्काउट-गाइड को जीवन में अनुशासन, देशभक्ति और सेवा की भावना विकसित करने वाला मार्गदर्शक बताया।
प्रशिक्षण सत्र में स्काउट लीडर ट्रेनर राम आसरे ने प्रतिभागियों को एकत्रीकरण, ध्वज सम्मान, टोली गठन, स्काउटिंग का परिचय, प्रार्थना, नियम, बाएं हाथ से अभिवादन, विभिन्न ध्वजों की जानकारी व झंडा गीत का अभ्यास कराया। स्कूल के प्रबंधक रत्नेश कुमार ने अतिथियों का अभिनंदन करते हुए विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। स्काउट मास्टर शारदा रावत और गाइड कैप्टन वंदना वर्मा की देखरेख में डॉ. अंबेडकर स्काउट दल के 32 छात्र और रमाबाई गाइड कंपनी की 32 छात्राएं इस प्रशिक्षण में शामिल हुईं। इस अवसर पर प्रधानाचार्य विनोद कुमार, शिक्षिकाएं प्रिया मौर्य, सरिता यादव, पूनम रत्नाकर, प्रिंसी वर्मा, अनीता अर्चना सहित शिक्षणेत्तर सहयोगी जियालाल, सरस्वती और सरोज ने सक्रिय भूमिका निभाई।