पूर्व लेखपाल पर आरोप, जमीन में हेराफेरी कर, अंकित किया गलत नाम
(सिरौलीगौसपुर) बाराबंकी, संवाददाता: तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस पारिजात सभागार में मुख्य विकास अधिकारी अ सुदन की अध्यक्षता एंव उपजिलाधिकारी प्रीति सिंह के संयोजन में हुआ । जिसमें कुल 34 शिकायतें आयीं। तीन शिकायतों का मौके पर निस्तारण भी किया गया है। शनिवार को तहसील के पारिजात सभागार में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में मुख्य विकास अधिकारी अ सुदन ने फरियादियों की समस्याओं को सुना एंव शिकायतों का गुणवत्ता युक्त निस्तारण करने के निर्देश दिए। ग्राम इटोरा के दुर्गा प्रसाद ने पूर्व लेखपाल पर आरोप लगाया कि उसकी जमीन में हेराफेरी करते हुए गलत नाम अंकित कर दिया है।जिसे खत्म कर खतौनी पर सही नाम दर्ज करवाए जाएं। उपजिलाधिकारी प्रीति सिंह ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में वन विभाग सहित कई विभागों के अधिकारी कर्मचारियों के न आने को गम्भीरता पूर्वक लेते हुए स्पष्टीकरण मांगा है। दिवस में नायब तहसीलदार दिनेश कुमार पाण्डेय श्वेताभ सिंह अवधेश कुमार, खंड विकास अधिकारी अदिती श्रीवास्तव, मोनिका पाठक,शिवजी, अभिषेक,जे ई एम आई सिरौलीगौसपुर, डाक्टर सन्तोष कुमार सिंह अधीक्षक, सहित अन्य विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।