दरियाबाद क्षेत्र के गुनौली मांझा गांव की घटना, पीड़िता के हाथ में चोट, परिजनों ने की कार्रवाई की मांग
बाराबंकी, संवाददाता : दरियाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम गुनौली मांझा में रंजिश के चलते एक युवती को पीटने का मामला सामने आया है। पीड़िता के पिता ने थाना दरियाबाद में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम गुनौली मांझा निवासी छोटेलाल ने आरोप लगाया है कि 22 अगस्त 2025 को शाम करीब चार बजे गांव के ही गोविंद पुत्र बहादुर और बहादुर पुत्र भगेलू पुरानी रंजिश के चलते उसकी बेटी अनीता को भद्दी-भद्दी गालियां देने लगे। आरोप है कि दोनों ने मिलकर लात-घूंसों और डंडों से उसकी बेटी की पिटाई की और जान से मारने की धमकी दी।
शोर सुनकर गांव के लोग मौके पर पहुंचे और किसी तरह बीच-बचाव कराया। पीड़िता अनीता के बाएं हाथ में चोट आई है। परिजनों का कहना है कि घटना से परिवार दहशत में है और आरोपियों ने दोबारा हमला करने की धमकी भी दी है।छोटेलाल ने थाना दरियाबाद में दी गई तहरीर में आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है और आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।