घटना की जानकारी मिलते ही की गई विद्यालय परिसर की जांच
बाराबंकी (लोनीकटरा): प्राथमिक विद्यालय दहिला में बीती रात चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है। चोर स्कूल से इनवर्टर, बैटरी, गैस सिलेंडर और मध्याह्न भोजन (MDM) का राशन लेकर फरार हो गए। वारदात के दौरान स्कूल के चौकीदार को भी चोट लग गई।
चौकीदार मुलायम सिंह यादव ने बताया कि रात 21/22 जुलाई को वह विद्यालय की छत पर सो रहे थे। तड़के करीब 3 बजे उन्हें चार संदिग्ध लोग स्कूल परिसर से सामान ले जाते दिखे। वे जैसे ही छत से नीचे उतरने लगे, तो अचानक संतुलन बिगड़ने से गिर पड़े, जिससे उनके दाहिने हाथ में चोट लग गई।
घटना की जानकारी मिलते ही विद्यालय परिसर की जांच की गई, जिसमें इनवर्टर, बैटरी, दो गैस सिलेंडर और MDM का राशन गायब पाया गया। शोरगुल सुनते ही चोर मौके से भाग निकले। सूचना मिलते ही विद्यालय प्रधानाध्यापक को अवगत कराया गया और थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए प्रार्थना-पत्र दिया गया। थाना लोनीकटरा पुलिस ने मामले की तहरीर लेकर जांच शुरू कर दी है।
Title Page Separator Site title