डीपीआर बनने के बाद राज्य व केंद्र सरकार से मिलेगी मंज़ूरी

(शोभित शुक्ला )बाराबंकी,संवाददाता : लखनऊ मेट्रो के विस्तार को लेकर बाराबंकी वासियों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। प्रदेश की योगी सरकार के पूर्व विधायक शरद कुमार अवस्थी की पहल पर संज्ञान लेते हुए उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPMRC) ने स्पष्ट किया है कि पॉलिटेक्निक चौराहा, लखनऊ से गोंडा हाईवे स्थित नवीन सब्ज़ी मंडी, बाराबंकी तक मेट्रो रेल विस्तार की दिशा में कार्यवाही की जाएगी।
स्वीकृति और डीपीआर की तैयारी
UPMRC के कंपनी सचिव की ओर से जारी पत्र में बताया गया है कि इस परियोजना को लेकर अभी राज्य सरकार से औपचारिक स्वीकृति प्राप्त नहीं हुई है। जैसे ही राज्य सरकार से नीतिगत निर्णय लिया जाएगा, इसके बाद ट्रैफिक व ट्रांसपोर्टेशन सर्वेक्षण, तकनीकी व्यवहार्यता अध्ययन और विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) तैयार होगी। तत्पश्चात, राज्य व केंद्र सरकार से मंज़ूरी मिलने पर लखनऊ–बाराबंकी मेट्रो विस्तार योजना पर कार्य शुरू हो जाएगा।
आवागमन में क्रांति
मेट्रो विस्तार से बाराबंकी और लखनऊ के बीच सफर बेहद सुगम और तेज़ हो जाएगा। अभी जहां लोगों को सड़क मार्ग पर जाम और लंबी यात्रा से जूझना पड़ता है, वहीं मेट्रो सुविधा से मिनटों में दूरी तय करना संभव होगा। इससे आम यात्रियों के समय और खर्च दोनों की बचत होगी।
व्यावसायिक और आर्थिक विकास की नई राह
लोगों का मानना है कि मेट्रो के बाराबंकी तक पहुँचने से जिले में व्यापारिक गतिविधियों को नया बढ़ावा मिलेगा। लखनऊ से सीधी कनेक्टिविटी होने से निवेशकों और उद्योगपतियों का रुझान भी जिले की ओर बढ़ेगा। रियल एस्टेट सेक्टर को नई ऊंचाइयां मिलेंगी, जमीन और संपत्तियों के दामों में वृद्धि होगी। व्यापारिक प्रतिष्ठानों और बाजारों में गतिविधियां तेज़ होंगी। नौकरी और रोज़गार के अवसर बढ़ेंगे, जिससे युवाओं को सीधा लाभ मिलेगा।
शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र को भी लाभ
मेट्रो कनेक्टिविटी से जिले के छात्र-छात्राओं को लखनऊ के बड़े शैक्षणिक संस्थानों तक आसान पहुँच मिलेगी। वहीं, गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए बड़े अस्पतालों तक तेज़ी से पहुँचना संभव होगा।
जाम और प्रदूषण से राहत
मेट्रो आने के बाद बाराबंकी-लखनऊ हाईवे पर ट्रैफिक का दबाव काफी हद तक कम होगा। इससे न केवल प्रदूषण घटेगा बल्कि लोगों को रोज़मर्रा की भागदौड़ में भी राहत मिलेगी।
विधायक की पहल से मजबूत हुई उम्मीदें
विधायक शरद कुमार अवस्थी ने क्षेत्र की जनता की लंबे समय से चली आ रही मांग को मजबूती से सरकार और विभाग के समक्ष रखा। उनकी इस पहल के चलते अब मेट्रो विस्तार की उम्मीद और प्रबल हो गई है।