देवा से बंकी तक राजभवन कर्मियों की दो दिवसीय साइकिल यात्रा

बाराबंकी,संवाददाता : स्वतंत्रता दिवस 2025 के उपलक्ष्य में उत्तर प्रदेश की महामहिम राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की प्रेरणा से “एक पेड़ माँ के नाम” कार्यक्रम के तहत दो दिवसीय साइकिल रैली, वृक्षारोपण और स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। यह विशेष अभियान राजभवन लखनऊ के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा जनपद बाराबंकी में संचालित किया गया, जिसमें देवा और बंकी स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में प्रेरणादायक गतिविधियाँ संपन्न हुईं।
राजभवन कर्मियों ने साइकिल से किया प्रेरणा का प्रसार
साइकिल रैली के बाराबंकी सीमा में पहुँचने पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार देव पांडेय, खंड शिक्षा अधिकारी जैनेंद्र गुप्ता, संजय कुमार राय एवं अन्य विभागीय अधिकारियों ने सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया। देवा स्थित विद्यालय में एडीजी गवर्नर पुनीत द्विवेदी और राजभवन की टीम का वार्डन सीमा द्वारा गाइड छात्राओं के साथ पारंपरिक स्वागत किया गया। इसके बाद फिजिशियन डॉ. नरेंद्र देव, डॉ. रईस अहमद, अनुराग यादव और अन्य अधिकारियों ने वृक्षारोपण किया।
पौधरोपण से हरियाली और स्वच्छता का संदेश

“एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के अंतर्गत नीम, जामुन, मौलश्री, सहजन, बॉटल ब्रश, छितवन व अमरूद जैसे कुल 200 पौधे लगाए गए। यह आयोजन न केवल पर्यावरण जागरूकता का प्रतीक बना, बल्कि छात्राओं में हरियाली के प्रति ज़िम्मेदारी का भाव भी पैदा किया। सभी बच्चियों व स्टाफ ने “पेड़ लगाएंगे, पेड़ बचाएंगे” का सामूहिक संकल्प भी लिया।
शैक्षिक संवाद और प्रेरणा का आदान-प्रदान
कार्यक्रम के दौरान राजभवन से आए अधिकारियों ने कक्षाओं में जाकर बच्चियों से संवाद किया और उनकी शिक्षा, अनुशासन व जागरूकता की भूरि-भूरि प्रशंसा की। एडीजी गवर्नर पुनीत द्विवेदी ने छात्राओं के शैक्षणिक स्तर का मूल्यांकन भी किया और उन्हें राजभवन आने का निमंत्रण देकर प्रोत्साहित किया।
हस्ताक्षर अभियान और विद्यालय की दीवार बनी संदेशवाहक
देवा विद्यालय की दीवार पर “स्वच्छता, शिक्षा और पर्यावरण” विषयक हस्ताक्षर अभियान भी आयोजित किया गया, जिसमें सभी छात्राओं, शिक्षकों व आगंतुकों ने भाग लेकर जागरूकता का प्रमाण दिया।
रैली बंकी विद्यालय पहुंची तो हुआ उत्सव जैसा स्वागत
साइकिल रैली जब कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय बंकी पहुँची, तो खंड शिक्षा अधिकारी चंद्रशेखर यादव, ग्राम प्रधान व वार्डन पूनम मिश्रा ने रोली-अक्षत व पुष्पवर्षा के साथ राजभवन के अधिकारियों का स्वागत किया। यहाँ भी वृहद वृक्षारोपण और स्वच्छता अभियान सम्पन्न हुआ।
एक मिशन, कई संदेश
यह साइकिल रैली और सेवा अभियान न केवल पर्यावरण को समर्पित रहा, बल्कि इससे स्वच्छता, शिक्षा, महिला सशक्तिकरण और जन-जागरूकता के बहुआयामी संदेश भी जुड़े। यह प्रयास जनपद के लिए गर्व की बात रही और आने वाले वर्षों के लिए प्रेरणा का स्रोत बना।